Yamunanagar News : करोड़ों के विकास कार्य होने से बदल रही शहर की दशा – घनश्याम दास अरोड़ा
लक्ष्मी नगर में नारियल फोड़ सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ कराते विधायक घनश्याम दास अरोड़ा।
(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के लक्ष्मी नगर में 15 लाख की लागत से स्वामी विवेकानंद स्कूल के साथ लगती सड़क का निर्माण किया जाएगा। साथ ही निकासी के लिए पाइप लाइन डाली जाएगी। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने इस विकास कार्य का शिलान्यास कर काम शुरू करवाया। उन्होंने निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य पूरा कराए। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के बनने से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा। नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं।
लक्ष्मी नगर में 15 लाख से बनेगी पक्की सड़क व अंडरग्राउंड नालियां, विधायक ने किया शिलान्यास
शहर की दशा बदल रही है। जहां अभी गलियां क्षतिग्रस्त व कच्ची है, उन्हें पक्का किया जा रहा है। पानी निकासी के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। सामुदायिक केंद्र, धर्मशालाओं व अन्य भवनों पर करोड़ों रुपये सरकार द्वारा खर्च किए जा रहे है, ताकि शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। हाल ही में नगर निगम द्वारा लगभग पांच करोड़ रुपये से अधिक कार्यों के टेंडर अलॉट किए गए। जल्द ही इन कार्याें को शुरू कराया जाएगा। इन विकास कार्यों के होने से विभिन्न वार्डों के हजारों लोगों को लाभ होगा। निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार का प्रयास हर शहरवासी को सुगम व सुरक्षित राह प्रदान करना और साफ व स्वच्छ वातावरण देना है। इसी को लेकर हम प्रयासरत है। हर वार्ड की हर नियमित कॉलोनी की क्षतिग्रस्त व कच्ची गलियों का पक्का किया जा रहा है। मौके पर वर्कशॉप मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, दिनेश उपाध्याय, उमा शर्मा, अनुज भारद्वाज, अमित सेन, राजेश पांचाल, मेघा रानी आदि मौजूद रहे।