Yamunanagar News : शिविर में पहुंची सड़क रिपेयर की शिकायत का कुछ ही समय में हुआ समाधान

0
127
The complaint of road repair received at the camp was resolved in a short time
नगर निगम कार्यालय में लगाए गए शिविर में समस्या सुनते उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव
  • दो परिवार पहचान पत्र, दो सफाई व दो प्रॉपर्टी आईडी व एक सड़क रिपेयर की पहुंची शिकायत

(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए जगाधरी व यमुनानगर स्थित निगम कार्यालयों में लगाए समाधान शिविरों में सोमवार को कुल सात शिकायतें पहुंचीं। इनमें दो शिकायतें सफाई, दो परिवार पहचान पत्र, दो शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी व एक शिकायत सड़क रिपेयर संबंधित पहुंची। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर कुछ ही समय में सड़क रिपेयर संबंधित शिकायत का निवारण कर दिया गया। शिविर में उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने हर शिकायतकर्ता की शिकायत को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनकी जांच कर जल्द निवारण करने के आदेश दिए। शिविर में पेपर मिल गेट के पास रेलवे रोड के क्षतिग्रस्त होने की एक शिकायत पहुंची।

निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं सात शिकायतें, एक का निवारण

निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल के निर्देशों पर इस शिकायत के निवारण के लिए एमई दीपक सुखीजा ने अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया। जिसके बाद तुरंत सड़क की मरम्मत कराकर इसका समाधान कर दिया गया। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने बताया कि लंबित शिकायतों की निगम अधिकारी जांच कर रहे हैं। ये ऐसी शिकायतें है, जिनमें दस्तावेज, मौके का मुआयना करने व जांच की आवश्यकता है। जांच के बाद इन समस्याओं का भी निवारण किया जाएगा। इसी तरह जगाधरी निगम कार्यालय में एक्सईएन विकास धीमान व कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में समाधान शिविर लगाया गया। लेकिन सोमवार को यहां कोई भी शिकायतकर्ता नहीं पहुंचाया। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें।

उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे नगर निगम संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कराने के लिए समाधान शिविर में शिकायत कर सकते है। वह अपनी समस्या की लिखित में शिकायत लेकर शिविर में आए। निगम कार्यालयों में आयोजित समाधान शिविर सुबह नौ बजे से 11 बजे तक लगाया जा रहा है। समाधान शिविर में लोगों की समस्या का त्वरित समाधान हो रहा है। मौके पर एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, एक्सईएन सुखविंदर सिंह, जेडटीओ अजय वालिया, जेडटीओ जितेंद्र मल्होत्रा, एमई दीपक सुखीजा, एमई राजेश कुमार, सहायक रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता