Yamunanagar News : आने वाले दिनों में नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आएंगे : पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर

0
110
The coming days will bring new hopes and new opportunities Kanwarpal Gurjar
  • चुनाव एक पड़ाव है अंत नहीं

(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा मंडल प्रतापनगर के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता साथियों के साथ बैठक कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की व सभी साथियों का आभार प्रकट किया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए व मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अभी हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव चुनाव केवल मात्र एक पड़ाव है,अंत नहीं।

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयास और संघर्ष हमारे लिए आने वाले दिनों में नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आएंगे, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है व इस क्षण के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रात दिन पार्टी के लिए मेहनत की है, मुख्यमंत्री नायब सैनी के सशक्त नेतृत्व में भाजपा सरकार हरियाणा में मजबूती से कार्यरत हैं,

यह भी पढ़ें: Jind News : डाहौला में दरगाह पट्टी कालोनी के लोगों को सात महीने से पीने के पानी के लाले, लोगों ने जताया रोष