(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के सभागार में एक जर्नल व दो पुस्तकों का विमोचन हुआ। साथ ही सीएमओ द्वारा मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबडा को एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट दिए जाने पर कॉलेज ने उन्हें सम्मानित किया। डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर की पूर्व रजिस्ट्रार डॉ सुषमा आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ अनीता मौदगिल द्वारा लिखित सर्विस सेक्टर इन हरियाणा व इकोनोमिक डवलेपमेंट इन हरियाणा के साथ कॉलेज के नेशनल रिसर्च जर्नल ऑफ सोशल साइंस का विमोचन हुआ। डॉ अनीता मौदगिल ने बताया कि सर्विस सेक्टर इन हरियाणा पुस्तक में हरियाणा की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र के विकास की प्रक्रिया को दर्शाया गया। इसके अलावा रोजगार और उससे जुडे विकास के संदर्भ का भी वर्णन किया गया।

इकोनमिक डवलेपमेंट इन हरियाणा पुस्तक में हरियाणा के आर्थिक विकास का पूर्वव्यापी विशलेषण किया गया। हरियाणा की स्थापना के बाद आर्थिक विकास की प्रक्रिया की पडताल की गई। पुस्तक में हरियाणा की अर्थव्यवस्था में उत्पादन और रोजगार के संदर्भ में जो वृद्धि हुई है, उसके बारे में भी बताया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में टीचर्स के बीच शोध कार्य को बढावा देने के उद्देश्य से नेशनल रिसर्च जर्नल फार सोशल साइंस संचालित है। जिसमें सभी संकायांे से संबंधित शोध पत्र प्रकाशित किए जाते है।

छात्राओं ने स्पेशल बच्चों के साथ सांझा की खुशियां

यमुनानगर। विश्व हैप्पीनेस डे के उपलक्ष्य में डीएवी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर के दिशा निर्देश पर पंजाब के रूपनगर स्थित अंबूजा मनोविकास केंद्र का शैक्षणिक दौरा किया। जहां उन्होंने स्पेशल बच्चों के साथ खुशियां सांझा की। टीम का नेतृत्व डॉ सुमन कुमारी, सीमा शर्मा व अमनीश कुमार ने किया।

मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबडा ने बताया कि मनोविज्ञान में स्पेशल बच्चों का व्यावहार, समस्याएं, लक्षण, कारण व उपचार सिलेबस का पार्ट है। वास्तविक परिस्थितियों का अध्ययन करने के उद्देश्य से छात्राओं की एक टीम ने रूपनगर स्थित मनोविकास केंद्र का दौरा किया। डॉ सुमन कुमारी ने बताया कि छात्राओं ने स्पेशल बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिय व उनकी वृद्धि, विकास, व्यावसायिक प्रशिक्षण, दैनिका क्रिया कलापों एवं समस्याओं के कारण संबंधी सूचनाएं भी प्राप्त की। यह एक शैक्षिक यात्रा ही नहीं, अपितु संवेगात्मक, प्रेरणात्मक तथा कृतज्ञता की अभिव्यक्ति करने वाली क्रिया थी।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …