(Yamunanagar News) यमुनानगर। जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे आम आदमी भी बीमारियों की चपेट में आ रहा है, लोगों को इन बीमारियों से मुक्ति दिलाई जाए इसको लेकर परमा योग संस्थान प्रेम नगर में एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह कहना है परमा योग संस्थान के संस्थापक कवलजीत सिंह योगी का।

जिले को विश्व स्तर पर योग का उच्चतम केंद्र बनाना चाहते योगी

योग गुरु कवलजीत योगी ने बताया कि आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पा रहा है जिससे वह बीमारियों की चपेट में आ रहा है। यदि वह समय पर योग करें तो बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है। इसी को लेकर वह निशुल्क कैंप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले सप्ताह में 26 अगस्त से 30 अगस्त  तक प्रतिदिन यमुनानगर वासियों के लिए सुबह 10  से 11 बजे तथा शाम 5 से 6 बजे विभिन्न शारीरिक व मानसिक रोगों के लिए निःशुल्क योग चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा। जिसमें आकर सेहत संबंधी परामर्श ले सकते हैं। योग गुरु कवलजीत सिंह योगी लगभग पिछले 30 वर्षों से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योग का प्रचार व प्रसार विभिन्न देशों में जैसे जापान, अमेरिका, फ्रांस, चीन आदि में कर रहे है और लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे रहें हैं। इस से पहले 2019 में भी  कवलजीत सिंह योगी ने यमुनानगर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 7 दिवसीय योग चिकित्सा शिवर लगाया था। जो कि अत्यंत सफल रहा था।  वह यमुनानगर को विश्व स्तर पर योग का उच्चतम केन्द्र बनाने की दृढ़ इच्छा शक्ति रखते हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 20 साल से चीन व जापान में जाकर वहां के लोगों को योग सीख रहे हैं। इसके अलावा उन्हें अन्य देशों से भी योग सिखाने के लिए निमंत्रण आ रहे हैं उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हमारे देश में हर गली में योग गुरु बने ताकि वह अपने आसपास के लोगों को योग करवा सके और उन्हें स्वस्थ बना सके। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त से लगने वाले योग शिविर में वह आने वाले लोगों को निशुल्क योग चिकित्सा परामर्श देंगे और योग भी करवाएंगे। उन्होंने कहा कि योग ही एक ऐसी जीवन जीने की पद्धति है जिसमें विज्ञान का पूरा सहयोग रहता है और वैज्ञानिक तरीके से स्वास्थ्य का लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर भी विद्यार्थियों को योग सिखाते हैं।