Yamunanagar News : शहरवासियों ने अखंड ज्योति कलश यात्रा का किया स्वागत

0
143
शहरवासियों ने अखंड ज्योति कलश यात्रा का किया स्वागत
शहरवासियों ने अखंड ज्योति कलश यात्रा का किया स्वागत

(Yamunanagar News) यमुनानगर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से अखंड ज्योति कलश यात्रा का कैंप स्थित सनातन मंदिर राधा कृष्ण में शहरवासियों ने स्वागत कर कलश पूजन किया। इस दौरान हरविंद्र सिंह, किशनलाल व अनिल कुमार ने कहा कि हरियाणा की भूमि पवित्र है। यहां पर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। इस प्रदेश की ऊर्जा का प्रभाव पूरे भारत वर्ष में फैलता रहा है। आज यहां के लोगों को ज्योति कलश यात्रा के माध्यम से पुन जागृत करना है।

उन्होंने कहा कि डा.. प्रणव पण्ड्या के आदेश पर ज्योति कलश पूरे देश में निकली हुई है। इसको प्रत्येक गांव-गांव, गली-गली में लेकर जाना है और सनातन संस्कृति की धारा और अखंड ज्योति के प्रकाश पुंज से प्रत्येक सोते हुए व्यक्ति को जगाना है। शांतिकुंज से आए विद्वानों ने विश्व शांति का उपदेश दिया। इस अवसर पर नंदलाल, विनोद कुमार शर्मा, प्रवीण गुप्ता, रमेश कुमार, मंजू गुप्ता, प्रवीण बतरा, रीना देवी, नरेश गोगिया, विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : एजुकेटिंग पेरेंट्स अबाउट एजुकेशन विषय से संबंधित वर्कशॉप का आयोजन