Yamunanagar News :बजट किसानों के आसपास तो क्या ग्रामीण आंचल से भी दूर रहा, किसानों को बर्बाद करने का बजट पेश किया : राकेश टिकैत

0
76
बजट किसानों के आसपास तो क्या ग्रामीण आंचल से भी दूर रहा, किसानों को बर्बाद करने का बजट पेश किया : राकेश टिकैत
बजट किसानों के आसपास तो क्या ग्रामीण आंचल से भी दूर रहा, किसानों को बर्बाद करने का बजट पेश किया : राकेश टिकैत

(Yamunanagar News) यमुनानगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान नेता विनोद गुर्जर तेलीपुरा की बेटी की शादी मे आशीर्वाद देने पहुंचे। उनके साथ जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर मौजूद रहे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा घोषित बजट किसानों को बर्बाद करने वाला बजट है। पिछले कई वर्षों से सरकार किसानो को बर्बाद करने मे लगी हुई है और यह बजट किसान के पक्ष की बजाय ग्रामीण क्षेत्र से भी बहुत दूर रहा।सरकार किसान का कर्ज माफ करने की बजाय किसान को कर्ज में दबाना चाहती है।और किसानो की जमीनों पर कॉर्पोरेट घरानो का कब्जा करवाना चाहती है।

यही सरकार का आम बजट है उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही सरकार ने व्यापारियों का ढाई हजार करोड़ रुपए कर्ज माफ किया।उन्होंने साफ जाहिर किया कि यह बजट किसान विरोधी बजट है उन्होंने यमुना के पानी के ऊपर हो रही राजनीति के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि यमुना जी का जो पानी है वह दिल्ली के चुनाव की राजनिति मे फसां हुआ है। यह पानी का मुद्दा चुनाव तक ही सीमित है उन्होंने कहा दिल्ली की जनता समझदार है वह सोच समझकर वोट देगी।हाल ही में हरिद्वार में दो विधायकों की जो खींचतान चल रही है उसको लेकर वह अपनी टीम के साथ कल ही चैंपियन कुंवरप्रणव सिंह से जेल में मिलकर आए है।

उनका राजा परिवार से बहुत गहरा नाता है और कल शाम को विधायक उमेश शर्मा से मिले उन्होंने कहा कि यह बड़े परिवार है और समाज के लोगों का ही फर्ज बनता है कि आपसी भाईचारा कराया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा इन परिवारो से गहरा नाता है। टिकैत ने कहा कि संगठन की तरफ से समाज के सैकड़ो लोगो को लेकर दोनों परिवारों से मिले और उन्होंने विश्वास है कि जल्दी ही दोनों परिवार में सहमति हो जाएगी। टिकैत ने जो हरिद्वार में इन दोनो परिवारों को समझौता करने की जो शुरुआत शुरू की है। उसका यहां क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया और धन्यवाद किया। मौके पर दीप राणा प्रदेश उपाध्यक्ष,सुभाष हरतौल प्रधान बिलासपुर,जोना मोहम्मद ठेकेदार मानसिंह मजाफत चंद्रपाल माडो चैयरमैन,दयाराम पूर्व सरपंच,जयकरण बहादुरपुर कंवरपाल सुभाष शर्मा, स.सुखदेव सिंह, सुलेमान, भुपसिंह, जगदीश देवघर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों की रक्षा देश के लोगों को कर्तव्य- कुलपति