Yamunanagar News : प्रतापनगर बाजार में टूटी पुलिया दे रही हादसों को न्यौता

0
105
प्रतापनगर बाजार में टूटी पुलिया दे रही हादसों को न्यौता
प्रतापनगर बाजार में टूटी पुलिया दे रही हादसों को न्यौता

(Yamunanagar News) प्रतापनगर। बाजार में टूटी पुलिया जानलेवा हादसों को न्यौता दे रही है। पुलिया टूटकर पुलिया से सरिया बाहर निकल रहे हैं। जिनमें फसकर कई राहगीर गिरकर घायल हो चुके हैं। दुकानदारों ने कई बार पुलिया रिपेयर करने के लिए सरपंच से मांग कर चुके हैं। उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा।

ग्रामीण आंचल सहगल, सुरेंद्र, नरेंद्र सिंगला, मीतू, हर्ष सहगल, सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लगभग एक साल से बाजार की पुलिया क्षतिग्रस्त हो रही है। जिसकी वजह से ग्रामीणों व बाजार में आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया की पुलिया टूटकर उससे सरियें बाहर निकल रहे हैं। इन सरियों में फसकर कई बार पैदल व दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रताप नगर के मौजूदा सरपंच को समस्या के समाधान के लिए कई बार गुहार लगा चुके है। सरपंच हर बार या तो पंचायत में फंड न होने या जल्द ही समस्या का समाधान करने का सिर्फ आश्वासन दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि टूटी पुलिया की वजह से बाजार में आना जाना दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि बाजार में टूटी पड़ी गलियों नालियों पुलिया आदि का काम रिपेयर कराया जाए ताकि बाजार में आने जाने वाले लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R 5G 20% की छूट पर 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर विकास कार्यों का शुभारंभ किया : निश्चल चौधरी