(Yamunanagar News) रादौर। शहर मुकंदलाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का वीरवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान परमजीत सिंह पम्मी द्वारा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें खंड के 17 स्कूलों ने भाग लिया। 17 आयु वर्ग मे आयोजित जैवलिन प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के रण इन्द्र प्रताप सिंह पुत्र पम्मी खेडकी ने प्रथम व डिस्कस थ्रो में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं मुकुंद लाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 14 आयु वर्ग, 17 आयु वर्ग व 19 आयु वर्ग तीनों ग्रुप ने वॉलीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 आयु वर्ग में आयोजित कबड्डी ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य प्रमोद ग्रोवर ने खेल शिक्षक सचिन कुमार व सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई दी।

 

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News :डीएवी को वॉलीबॉल में गोल्ड, कबड्डी में दो रजत पदक