Yamunanagar News कश्यप समाज सहित पिछड़े वर्ग को भाजपा सरकार ने आगे बढ़ाने का काम किया है: कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर 

0
242
The BJP government has worked to advance the backward classes including the Kashyap community
यमुनानगर। भाजपा सरकार कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई है जिनसे ख़ुश होकर आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित कश्यप समाज ने जगाधरी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जिसमें कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व घरोंडा से पूर्व विधायक रमेश कश्यप ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की, विशाल कश्यप समाज के सम्मेलन का आयोजन गांव पंजेटो स्थित निजी पैलेस में किया गया , विशाल कश्यप सम्मेलन में उपस्थित कश्यप समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से एक मत के साथ भाजपा कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर के साथ चलने का निर्णय लिया। सम्मेलन में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कश्यप समाज के लोगों ने फूल माला डालकर स्वागत किया और कहा कि चौधरी कंवरपाल गुर्जर जो कि स्वयं भी पिछड़े वर्ग से सम्बंधित है हरियाणा प्रदेश के कद्दावर के नेता है जो लगातार लगातार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की आवाज को बहुत मजबूत से उठाते आ रहे हैं और खासकर पिछड़े वर्ग को ऊपर उठाने का काम किया है। मुख्य अतिथि कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वह सौभाग्यशाली है कि विशाल  कश्यप समाज ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया इसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने पिछड़ा वर्ग के लिए अनेक घोषणाएं की और केवल भारतीय जनता पार्टी ही की सरकार ही एक ऐसी सरकार है जिसने पिछड़े वर्ग के बारे में सोचा, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि भाजपा सरकार ने ओबीसी कल्याण के लिए 3 महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, क्रीमी लेयर की सीमा को ₹6 लाख से बढ़ाकर ₹8 लाख करना और पंचायतों व म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में ग्रुप ए के लिए 8% आरक्षण के साथ ही ग्रुप बी के लिए भी 5% आरक्षण का प्रावधान करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देकर पूरे पिछड़े समाज को संवैधानिक अधिकार देने का काम किया है वकेन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और नीट परीक्षाओं में पहली बार ओबीसी के लिए 27% आरक्षण मोदी जी ने दिया है, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रिमंडल के 71 में से 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग के हैं, जिनमें 2 मंत्री हरियाणा से हैं। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश और हरियाणा के ओबीसी समाज का सम्मान किया है। इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश कश्यप, गीता राम कश्यप,जयचंद कश्यप,सुलेख चंद कश्यप, राजकुमार कश्यप,रमेश कश्यप, सोरण चंद कश्यप, अमित कश्यप, श्यामलाल कश्यप, मोहन कश्यप, सुधीर कश्यप, रामकुमार कश्यप,नीरज कश्यप, जयचंद , नरेन्द्र कश्यप,नरेश कश्यप,बलविंदर कश्यप सहित कश्यप समाज के पदाधिकारीगण,भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व हजारों लोग उपस्थित रहे।