Yamunanagar News : शहर के तीन मुख्य मार्गाें के सौंदर्यीकरण की कवायद शुरू

0
91
शहर के तीन मुख्य मार्गाें के सौंदर्यीकरण की कवायद शुरू
शहर के तीन मुख्य मार्गाें के सौंदर्यीकरण की कवायद शुरू
  • निगमायुक्त ने जिमखाना क्लब रोड का लिया जायजा

(Yamunanagar News) यमुनानगर। दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम द्वारा सात करोड़ 19 लाख की लागत से शहर के तीन मुख्य मार्गाें के सौंदर्यीकरण को लेकर कवायद शुरू कर दी है। निगम द्वारा शहर के जिमखाना क्लब रोड का सबसे पहले सौंदर्यीकरण किया जाएगा। शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने नगर निगम व उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ जिमखाना क्लब रोड का जायजा लिया।

मार्ग के सौंदर्यीकरण के लिए यूएचबीवीएन के अधिकारियों को दिए सड़क किनारे लगे पोल व ट्रांसफार्मर साइड में करने के निर्देश

इस दौरान उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को सड़क किनारे लगे बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित तरीके से साइड में करने के निर्देश दिए, ताकि सड़क किनारे फुटपाथ व टाइल वर्क सुंदर ढंग से किया जा सके।

निगमायुक्त सिन्हा ने निगम के अधिकारियों को भी जल्द से जल्द तीनों मार्गों के सौंदर्यीकरण का कार्य कराने के निर्देश दिए। बता दें कि दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम द्वारा करीब 2.25 करोड़ रुपये की लागत से जिमखाना क्लब रोड, 3.78 करोड़ रुपये से शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक वर्कशॉप रोड व 81 लाख रुपये की लागत से मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक तक गोबिंदपुरी रोड को सौंदर्यीकरण किया जाना है। निगम की ओर से यहां फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाई जाएगी। पैदल राहगीरों के लिए फुटपाथ बनेंगे। फुटपाथ पर जगह-जगह वाहन पार्किंग व राहगीरों के बैठने को बेंच व रेड स्टोन लगाए जाएंगे।

7.19 करोड़ की लागत से शहर के तीन मुख्य मार्गाें का होगा सौंदर्यीकरण, फुटपाथ के साथ बैठने के लिए लगाए जाएंगे बेंच

निगम द्वारा सबसे पहले जिमखाना क्लब रोड का सौंदर्यीकरण किया जाना है। इसी के तहत नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा शुक्रवार को नगर निगम के सहायक अभियंता कुलदीप यादव, उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन जगाधरी पवन चिकारा, एक्सईएन यमुनानगर हरीश गोयल, एसडीओ सब अर्बन जगाधरी नरेश कुमार, जेई सत्यपाल व अन्य के साथ जिमखाना क्लब रोड का निरीक्षण करने निकले।

उन्होंने पैदल जिमखाना क्लब रोड के दोनों तरफ का जायजा लिया। निरीक्षण में सामने आया कि फुटपाथ बनाने में बिजली के खंबे व ट्रांसफार्मर बीच में आएंगे। इससे हादसा होने का खतरा है। इस पर निगमायुक्त सिन्हा ने बिजली निगम के अधिकारियों को दोनों साइड से बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर एक तरफ पंक्ति में करने के निर्देश दिए। बिजली निगम अधिकारियों ने जल्द से जल्द पोल व ट्रांसफार्मर साइड में करने का आश्वासन दिया। निगमायुक्त सिन्हा ने निगम अधिकारियों व एजेंसी को जल्द से जल्द तीनों मार्गों का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।

शहर को सुंदर बनाने में नगर निगम प्रयासरत –

नगर निगम आयुष सिन्हा ने बताया कि हमारा शहर साफ, स्वच्छ व सुंदर बने, इसके लिए हम प्रयासरत है। दिव्य नगर योजना के तहत शहर की तीन सड़कों का सुंदरीकरण किया जाना है। जल्द ही तीनों सड़कों का सुंदरीकरण किया जाएगा। सबसे पहले जिमखाना क्लब रोड के सुंदरीकरण का कार्य होगा। पहले डिवाइडर, साइड बर्म, फुटपाथ पर काम किया जाएगा। इसके बाद अन्य मार्गों को सुंदरीकरण होगा।

तीनों मार्गों से पुरानी स्ट्रीट लाइटों को उतारकर नई फैंसी लाइट लगाई जाएगी। ये लाइटें बहुत आकर्षक व डिजाइनदार होगी। साथ ही तीनों मार्गों के डिवाइडर व फुटपाथ पर पौधे रोपित किए जाएंगे। जिससे सड़कों पर हरियाली होगी। इसके अलावा सड़कों पर जो पौधे पहले से लगे हुए है, उनकी भी अच्छे ढंग से ट्रिमिंग कर सुंदरता बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला यमुनानगर में भाजपा सदस्यता का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख पार : राजेश सपरा