Yamunanagar News : नायाब सरकार की घोषनाओं से हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कुराहट : संजीव घारू

0
111
The announcements of the Nayaab government have brought smiles on the faces of all sections: Sanjeev Ghaaru

(Yamunanagar News) साढौरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को निरंतर तौहफों की सौगात दे रहे हैं। जिससे प्रदेश में लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ रही है और प्रदेश की जनता जनार्दन ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। शुक्रवार को रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव घारू ने उक्त बात कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही जनकल्याणकारी नीतियों की घोषणाएं करने पर साढौरा विधानसभा क्षेत्र के लोग उनके नेतृत्व में जल्द एक ट्रैक्टर रैली निकालकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करेंगे तथा उन्हें विश्वास दिलाने का काम करेंगे कि प्रदेश में नायब सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है। नायाब सरकार ने अपनी कलम से 1 लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला गत दिवस कैबिनेट में लिया है। जिसमें आउटसोर्सिंग और एचकेआरएन के तहत लगे कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा । इस बड़े और ऐतिहासिक फैसला के कारण प्रदेश में लाखों परिवारों के अंदर खुशी की लहर है और ऐसा ऐतिहासिक फैसला देश के अन्य बड़े राज्यों में पहले किसी भी प्रदेश ने नहीं लिया है। भाजपा सरकार ने गरीबों की चिंता की पहल करते हुए उन्हें रजिस्ट्री सहित 100-100 गज के प्लाट देने का काम किया है। सरपंचों को खर्च करने के लिए 21 लाख रुपए की राशि देकर उनका दिल जीतने का काम भी किया है।

पंजीव घारू ने कहा  कि मुख्यमंत्री द्वारा 46 लाख परिवारों को 500 में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है, वहीं विवाह शगुन राशि को 41 हजार से बढ़ाकर 71 हजार और 3 लाख किशोरियों और छात्रों को फ्री सैनिटरी पैड देने का ऐलान किया है। इन सभी बड़ी घोषणाओं से माता और बहनों को बहुत बड़ी राहत देने का काम मुख्यमंत्री जी ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को सहायता प्रदान करने के लिए हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में 60 वर्ष से अधिक आयु के मीडिया कर्मियों को पेंशन योजना का सीधा लाभ प्राप्त होगा और किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने के अलावा किसानों का 133.5 करोड़ रुपए की कर्ज माफी की है। हर किसान को चालू खरीफ सीजन में प्रति एकड़ 2 हजार का बोनस उनके सीधे खातों में मिलेगा। इसके लिए किसान भाई मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।  ऐसी घोषणाएं करके भाजपा सरकार ने किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने का काम किया है। इस मौके पर लखबीर सिंह, जगीर सैनी, नीरज गुज्जर, असलम तेवर, मोहम्मद खान, सुलेमान, अजय बेदी, शौकत अली, विनोद वाल्मीकि, जस कुमार, संजय, निसार, जसपाल नौशहरा, रोहित ग्रेवाल व मोहम्मद महबूब उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Gurugram News : महिला उत्पीडऩ की जनसुनवाई के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुंची गुरुग्राम

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बालकुंज में बच्चों संग मनाया तीज त्यौहार

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा को दी 3 करोड़ 55 लाख के विकास कार्यों की सौगात