(Yamunanagar News) साढौरा। ग्राम पंचायत साढौरा नदीपार की जमीन पर नए अवैध कब्जे करके किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने मंगलवार दोपहर को जेसीबी मशीन से ढहाने की कार्रवाई की। बीडीपीओ की देखरेख में हुई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा। बीडीपीओ कार्तिक चौहान ने बताया कि कुछ नए कब्जाधारियों द्वारा नदीपार पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करके अवैध निर्माण किया जा रहा था। इस सूचना के आधार पर इस अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ढहाया गया।
इसी पंचायती जमीन पर कुछ पक्के निर्माण करके बैठे कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। उच्चाधिकारियों के आदेश मिलते ही इन अवैध कब्जों को ढहाने का काम किया जाएगा। बीडीपीओ कार्तिक चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पंचायती जमीन पर नया अवैध कब्जा करने वाले इकबाल पुत्र बुद्धुखान के विरुद्ध पुलिस को शिकायत की गई थी। शिकायत में इकबाल अपना कोई पक्ष नही रख पाया। इकबाल ने पुलिस को वास्तव में इस पंचायती जमीन अवैध कब्जा न करने बारे ब्यान दर्ज करवाएं थे। जिस पर प्रशासन को इन अवैध निर्माणों को ढहाने की कार्रवाई करनी पड़ी।
बीडीपीओ कार्यालय प्रागंण में धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को लेकर धरना प्रदर्शन
गौरतलब है कि जिस नए अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से हटाया गया है। उसे लेकर समाजसेवी अमित सेतिया ने 25 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय प्रागंण में धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्रशासन को अवगत किया कि बाइपास मार्ग पर नदी प्रवाह क्षेत्र में नगरपालिका व साढौरा नदीपार पंचायत की बेशकीमती जमीनों पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। अमित सेतिया का आरोप था कि अवैध कब्जों को हटाने के लिए न तो नगरपालिका और न ही साढौरा नदीपार पंचायत द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है।
नतीजन अवैध कब्जा करने वालों के हौंसले बुलंद होने से यहां धड़ल्ले से निरंतर कब्जे हो रहे हैं। नए अवैध कब्जे करने वालों का तरीका वही पुराना ही है। यानि कब्जा करने की शुरुआत सरकारी जमीन पर पहले बल्लियों या झाडिय़ां से बाड़ करने से होती है। इसके बाद कब्जाई हुई जमीन पर बाद में चारदीवारी कर दी जाती है। तब भी किसी ने न रोका तो पहले छान और उसके बाद पक्का निर्माण करके इस अवैध कब्जे को स्थाई बना दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस
यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी