Yamunanagar News : दुकानदारों को अपना समामन सडक़ों से हटाने की प्रशासन ने की अपील

0
92
The administration appealed to the shopkeepers to remove their goods from the streets
दुकानदारों को सडक़ से समान हटाने की अपील करते हुए प्रशासनिक अधिकारी,

(Yamunanagar News) बिलासपुर। कपालमोचन मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ धीरे-धीरे जुटनी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन ने कस्बा की विभिन्न सडक़ों से अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों को सचेत किया कि किसी भी तरह का सामान सडक़ किनारे न रखा जाए।

सभी को अपनी दुकानों के आगे व आसपास वाहन पार्क न करने देने की हिदायत दी। बीडीपीओ बिलासपुर एवं मेला अधिकारी कार्तिक चौहान, पंचायत अधिकारी विजयंत नेहरा व ग्राम सचिव राजकुमार ने साढौरा रोड, जगाधरी रोड, छछरौली बाइपास मार्ग, छोटा बस स्टैंड, पुलिस थाना रोड व चौराही मोड़ पर दुकानदारों ,रेहडी चालकों, वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दुकानदार अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें। सडक़ किनारे बने नाले से बाहर कोई भी सामान पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। दुकानों के आगे सड़क के किनारे बेवजह वाहनों को पार्किंग को रोके। मेला अधिकारी ने बताया कि मेला कपालमोचन 11 नवंबर से शुरू हो जाएगा।

मेले में हर साल की तरह इस बार भी करीब आठ-दस लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। दुकानदारों व श्रद्धालुओं ने पहुंचना शुरू कर दिया है। उनकी सुविधा के लिए सडक़ों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। यह अभियान पूरे मेले के दौरान जारी रहेगा। सडक़ किनारे कोई भी वाहन या सामान पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता