Yamunanagar News : दी यमुनानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की 30वीं आम सभा का आयोजन

0
133
The 30th General Meeting of The Yamuna Nagar Central Cooperative Bank Limited was organized
आमसभा कार्यक्रम में भाग लेते चेयरमैन धर्म सिंह बंचल व अन्य।  

(Yamunanagar News) यमुनानगर। दी यमुनानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की 30वीं आम सभा का आयोजन बैंक मुख्यालय सरोजनी कॉलोनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन धर्म सिंह बंचल ने की। जिसमें सहकारी बैंक की शेयर होल्डर समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डीआरसीएस सतीश रोहिला सरकारी प्रतिनिधि रहे। कार्यक्रम मेंं बैंक के जीएम सुभाष बिश्रोई ने पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया। उन्होंने बताया कि वाइसीसीबी लिमिटेड नाबार्ड की रेटिंग में ए ग्रेड प्राप्त करने वाला प्रदेश में पहला सहकारी बैंक है। यह उपलब्धि बैंक के अथक प्रयास व निदेशक मंडल के सहयोग का परिणाम है। चेयरमैन धर्म सिंह बंचल ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का हार्दिक आभार प्रकट किया। बैंक के जीएम व कर्मचारियों को बैंक के ए ग्रेड प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी।