Yamunanagar News : इस्कॉन मंदिर द्वारा 24वीं भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई 

0
176
The 24th grand Rath Yatra of Lord Jagannath Ji was taken out by ISKCON temple
(Yamunanagar News) यमुनानगर। मंगलवार देर शाम यमुनानगर जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज उठा। इस्कॉन कुरूक्षेत्र एवम इस्कॉन प्रचार समिति यमुनानगर जगाधरी के द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की लगातार 24वीं भव्य रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों भक्तो ने प्रभु के कीर्तन पर नृत्य किया और भगवान को पूरी नगरी का भ्रमण कराया। इस्कॉन कुरुक्षेत्र अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास प्रभुजी के नेतृत्व में इस विशाल कार्यक्रम का अयोजन किया।
कृषि मंत्री कंवरपाल गुज्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा,  राम निवास गर्ग व इस्कॉन प्रचार समिति यमुनानगर जगाधरी के सदस्य गणों ने भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी श्रद्धालू भक्तो का आभार व्यक्त किया।
यमुनानगर में गूंजा जय जगन्नाथ
आरती के पश्चात भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा जी की रादौर रोड से भव्य रथों पर विराजित किया गया। रथ यात्रा रादौर रोड से शुरू होकर अग्रसेन चौक, फव्वारा चौक, निरंकारी भवन से होते हुए शास्त्री कॉलोनी में विशाल भंडारे के साथ संपन हुई। हजारों भक्तों ने पूरी यात्रा के करीब 4 किमी पैदल भजन कीर्तन करते हुए यात्रा में भाग लिया।
यात्रा करीब 10 बजे समाप्त हुई। तत्पश्चात शास्त्री कॉलोनी में सभी श्रद्धालुओ को भंडारा भोज कराया गया। करीब 2 से 3 हजार भक्तों ने भगवान का भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।