Yamunanagar News : पार्क में स्थापित 110 फुट ऊंचा तिरंगा बना आर्कषण

0
235
The 110 feet high tricolor installed in the park became an attraction
पार्क में स्थापित 110 फुट ऊंचा तिरंगा

(Yamunanagar News) साढौरा। पार्क में नगरपालिका द्वारा स्थापित 110 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा कस्बावासियों के लिए आर्कषण का केन्द्र बन गया है। चेयरपर्सन शालिनी शर्मा ने बताया कि शहर सुंदरीकरण योजना के तहत स्थापित यह तिरंगा देशभक्ति का परिचायक होने के अलावा युवाओं को देश प्रेम के लिए प्रेरित करेगा। शालिनी शर्मा ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क में हाल ही में मल्टीपरपज झुला लगाने के अलावा वाटर कूलर भी लगाया गया है। जिसके कारण पार्क में आने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। पार्क में स्थापित किए गए ओपन जिम में व्यायाम करने के लिए हर वर्ग के लोग पहुंचते हैं। पार्क में लगे फव्वारों की सफाई करवाने के बाद अब इनकी मरम्मत करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Sirsa News : विधायक गोपाल कांडा ने प्रयास से सरकार ने थेहड़ विस्थापित 750 परिवारों के लिए जारी किया 10 करोड़ 64 लाख का बजट

 यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : 2 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा 18 गलियों का निर्माण:सुधा

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला की सरपंच एसो. की और से जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन