(Yamunanagar News) यमुनानगर। निगम अधिकारी सेल्फ सर्टीफिकेशन, लाल डोरा व आबादी देह में दस साल से काबिज प्रॉपर्टी धारकों को संपत्ति प्रमाण पत्र देने, शहरी स्वामित्व योजना, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के कार्यों में तेजी लाए। स्वच्छ सर्वेक्षण संबंधित गतिविधियां रोजाना की जाए। शहर में लगे अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स हटाकर निर्धारित साइट पर विज्ञापन लगवाना सुनिश्चित करें।

निगम कार्यालयों में पुराने व टूटे फूटे सामान का निस्तारण करें। यह निर्देश निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए। इस दौरान शहरी स्थानीय निकाय के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिकाओं के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें सेल्फ सर्टीफिकेशन, लाल डोरा व आबादी देह में दस साल से काबिज प्रॉपर्टी धारकों को संपत्ति प्रमाण पत्र देने, सफाई व्यवस्था, शहरी स्वामित्व योजना, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के कार्यों पर चर्चा की गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद निगमायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक, सफाई व्यवस्था, सेल्फ सर्टीफिकेशन समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने सफाई अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से चलाए। निगम के तीनों कार्यालयों की सफाई करना सुनिश्चित करें। टूटे फूटे व पुराने सामान को डिस्पोज करें। जहां सभी कमरों की गहनता से सफाई करें। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शहर को बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम करें। जहां गंदगी फैली हुई है, उसे साफ करें। सफाई से पहले व बाद की फोटो करके पोर्टल पर अपलोड करें। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का टेंडर जुलाई माह में खत्म होना है।

अभी से इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाए। ताकि सफाई कार्य में कोई बाधा न हो। सीएसआई हरजीत सिंह व सुनील दत्त ने बताया कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत तीनों निगम कार्यालयों में सफाई कर दी गई है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का टेंडर कुछ ही दिनों में लगाया जाएगा। ताकि टेंडर समाप्त होने पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य बाधित न हो। इसके बाद निगम आयुक्त सिन्हा ने लाल डोरा व आबादी देह में दस साल से काबिज संपत्ति धारकों ने संपत्ति प्रमाण पत्र देने के बारे में कमेटी सदस्य सचिव एवं सहायक अभियंता मुनेश्वर भारद्वाज, कुलदीप यादव व दीपक सुखीजा से अपडेट ली। उन्होंने बताया कि लाल डोरा व आबादी देह में दस साल से काबिज संपत्ति धारकों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए दस्तावेज लिए जा रहे है। 270 से अधिक संपत्ति धारकों के दस्तावेज दुरुस्त मिले है।

अन्य स्थानों पर भी संपत्ति धारकों से दस्तावेज लेने की प्रक्रिया जारी है। प्रॉपर्टी स्वयं सत्यापित करने का कार्य भी प्रगति पर है। विज्ञापन साइट के बारे में निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने एसडीओ एवं सहायक अभियंता राजेश शर्मा को निर्देश दिए कि शहर में लगे अवैध होर्डिंग, पोस्टर, वाल पेंटिंग, बोर्ड आदि हटवाए जाए। निगम द्वारा निर्धारित विज्ञापन साइट पर विज्ञापन लगवाए। ताकि निगम की आय में बढ़ोतरी हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर माह विकास कार्यों, सफाई व्यवस्था, प्रॉपर्टी टैक्स व निगम संबंधित अन्य मुद्दों पर समीक्षा बैठक होगी। हर अधिकारी से उसकी शाखा संबंधित कार्यों की अपडेट ली जाएगी। मौके पर अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, सहायक नगर योजनाकार आशीष, सहायक अभियंता मुनेश्वर भारद्वाज, कुलदीप यादव व दीपक सुखीजा, सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान : एसडीएम सोनू राम