(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव सुषमा गुप्ता के निर्देशानुसार जिला यमुनानगर में बाल भवन द्वारा हरियाली तीज महोत्सव बखूबी ढंग से मनाया गया।

तीज महोत्सव में यमुनानगर बाल भवन का पूरा स्टाफ, बालकुंज छछरौली के बाल गृह के सभी स्टाफ सदस्य, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य और बाल कुंज के सभी बच्चों ने मिलकर हरियाली तीज महोत्सव को बड़े आनंद से मनाया। महासचिव सुषमा गुप्ता का संदेश सभी को दिया गया कि देश की संस्कृति को आगे बढ़ाना है और उन्होंने सभी के मंगल भविष्य की कामना की है।

इस मौके जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंद्र सिंह ने मौजूद सभी स्टाफ सदस्यों को मिठाई देकर उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं देते हुए बताया कि तीज त्यौहार से हमें भाईचारे, प्रेम प्यार, एकता, सहयोग और समर्पण की भावना की प्रेरणा मिलती है। बाल कुंज के सभी बच्चों ने रंग बिरंगे कपड़े पहन कर भांगड़ा, गिद्दा व झूला झूल कर खूब आनंद किया। इस अवसर पर दीपक, मोना चौहान, सिल्की, ममता धीमान, नीतू गेरा, सतनाम कौर, अलका गर्ग व कार्यक्रम अधिकारी अमित मलिक भी उपस्थित रहे ।

 

यह भी पढ़ें: Gurugram News : महिला उत्पीडऩ की जनसुनवाई के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुंची गुरुग्राम

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : दिवांशी कांबोज बनी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओवर ऑल टॉपर