(Yamunanagar News) लाडवा| भारत के मुख्य त्योहारों में से तीज़ भी मुख्य त्यौहार है जो मानसून और सावन के आने का संदेश देता है इसी भाव के साथ आज़ 6 अगस्त 2024 को रेशनल वर्ल्ड स्कूल, रादौर के प्रांगण में तीज़ उत्सव मनाया गया। आनंद और उत्सव की थीम को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के छात्रों ने अनेक गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय में सभी छात्र गण पारंपरिक परिधानों सज धज के सुंदर लग रहे थे | कक्षा पहली और दूसरी के छात्र गणों के द्वारा कविता वाचन और चित्र कला प्रतियोगिता की गई|
वही कक्षा तीसरी और चौथी के छात्र गणों के द्वारा फूल बनाओ तथा छठी से आठवी के छात्र गणों के द्वारा” बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट”प्रतियोगिताएं हुई | इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों ने झूला झूल कर , मेहंदी लगाकर तथा नृत्य प्रस्तुति दे कर इस उत्सव को मनाया। छात्रों द्वारा विद्यालय में घेवर और फिरनी का आनंद उठाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती परनीत कौर जी ने स्कूल के सभी छात्रगणों तथा अध्यापक वर्ग को तीज की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय त्योहार आपसी मेलजोल और एकता का प्रतीक है इन्हें हमें प्यार और भाईचारे से मनाना चाहिए।