प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News:
हरियाणा कॉलेज टीचर्स के आह्वान पर डीएवी गर्ल्स कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों के लिए दोपहर 12 बजे से दो बजे तक सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद उन्होंने सिटी मैजिस्टरेट को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और शिक्षा मंत्री कवंरपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
आरोप: मांगें काफी समय से हैं लंबित
धरने की अध्यक्षता हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन यमुनानगर जोन की उप प्रधान डा. किरण शर्मा और डीएवी गर्ल्स कॉलेज यूनिट की प्रधान लवली राज ने की। लवली राज ने कहा कि टीचर्स की मांगें काफी लंबे समय में लंबित पड़ी है।
उन्होंने बताया कि पिछले सवा दो साल से मकान किराया भत्ता, छठे वेतन आयोग के अनुसार दिया जा रहा है। सातवें वेतन आयोग के वेतनमान के अनुसार मकान किराया भत्ते की मांग चली आ रही है। पिछले दो साल से फाइल एसीएस फाइनेंस के ऑफिस में लंबित है। शिक्षकों की ग्रेजुएटी की फाइल भी काफी समय से वित विभाग में लंबित है।
कोरोना में हुई थी 6 की मौत, अब तक मदद नहीं
कोरोना काल में एसोसिएशन के छह सदस्यों की महामारी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उनके परिवार को न तो पेंशन और न ही ग्रेचुएटी का लाभ प्राप्त हो पाया है। हरियाणा सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम के तहत सरकार का योगदान 10 प्रतिशत से बढाकर 14 प्रतिशत जनवरी 2022 में कर दिया था। लेकिन सरकारी सहायता प्राप्त महाविदयालय के प्राध्यापक आज भी इस लाभ से वंचित है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि एसोसिएशन की सभी मांगों को पूरा किया जाए। मौके पर डॉ मीनू जैन, डॉ विश्वप्रभा, डॉ सुरिंद्र कौर, डॉ सुनीता कौशिक, डॉ अनीता मौदगिल, डॉ शिखा सैनी, डॉ निताशा बजाज सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं