(Yamunanagar News) जगाधरी। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी व सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल की अध्यक्षता में आदर्श शिक्षक और देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक सम्मान दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

50 अध्यापकों को किया गया सम्मानित

समारोह का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एमके सहगल, चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल, विशिष्ट अतिथि अमित सहगल, एडवोकेट आरसी शर्मा  व सभी पदाधिकारियों ने भगवान गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित करके किया। विक्रांत गुलाटी ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि और सभी मेहमानों का अपने सम्बोधन में स्वागत किया। सभी शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिक्षकों के स्वागत मे स्कूल की प्रबंध समिति  ने मयूजिकल बैंड का आयोजन भी किया जिसे देखकर सभी शिक्षक बहुत प्रसन्न हुए।

डॉ. एचएस कंग लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

विख्यात् शिक्षाविद् डॉ. एमके सहगल ने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक ही एक सुंदर, सुसभ्य, सुसंस्कृत एवं शांतिपूर्ण राष्ट्र एवं विश्व के निर्माता होते हैं। सभी शिक्षकों को चाहिए कि वे विद्यार्थियों को नैतिकता, संस्कार व नेतृत्व से दक्ष करते हुए शिक्षा दें, जिससे वे विद्यार्थी भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें। चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल ने अपने सम्बोधन में कहा शिक्षकों के सम्मान में जो आयोजन किया गया व जो सांस्कृतिक कार्यक्रम उन्होंने  प्रस्तुत किए इसके लिए सभी स्टाफ सदस्य बधाई के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने बताया की जो व्यक्ति  अपने माता-पिता और शिक्षकों के निर्देशों का मन से पालन करते हैं वे ही अपने जीवन के लक्ष्य में सफलता प्राप्त करते हैं। इसलिए आप सभी के लिए स्वनियंत्रण में रहते हुए अध्ययन के प्रति पूर्ण समर्पित होकर दिखाना ही शिक्षक दिवस का सच्चा सम्मान है।

कार्यक्रम मे डॉ. एचएस कंग प्रिंसिपल गुरु नानक खालसा कॉलेज को उनके शिक्षण क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया| मुख्य अतिथि के जीवन व्यक्तित्व के बारे में डॉ. जीबी गुप्ता ने विस्तार से बताया। डॉ. एचएस कंग ने अपने सन्देश में कहा कि शिक्षक को हमेशा विद्यार्थियों के साथ मधुर व्यवहार रखना चाहिए। हमेशा उन्हें प्रोत्साहित करते रहना चाहिए जिससे वे अपने शैक्षणिक जीवन में कामयाबी हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि आजकल विद्यार्थियों और शिक्षकों में धैर्य और सहनशीलता कि कमी है। इसीलिए शिक्षकों को चाहिए कि वे सहनशीलता का गुण स्वयं में धारण करें। विद्यालय के शिक्षकों के सत्र 2023 -24 की शैक्षणिक व शिक्षणेतर गतिविधियों का मूल्यांकन करते हुए 50 शिक्षको को सम्मानित किया गया।

जिन शिक्षको को सम्मानित किया गया उनके नाम इस प्रकार –

जगाधरी कैंपस से संगीता, डिंपल, तनीषा, मिनाक्षी, अनुराधा, निर्मला, संदीप कुमार, मीनू, बसंत कुमार, अनीता, रजनी शर्मा, नीरू मल्होत्रा, नेहा चोपड़ा, कविता, नेहा शर्मा, सरिता, लखविंदर कौर, पिंकी बंसल, ब्रह्मकान्ति शर्मा, स्वाति, पदमा  व् बिलासपुर कैंपस से प्रियंका शर्मा, रेनू,  अमनदीप कौर, आँचल, प्रियंका विर्क, अमित कुमार, यशिका, ज्योति बाला, मनदीप कौर, श्वेता, मंजू शर्मा, मीनू गेरा को उल्लेखनीय अध्यापन के लिए  सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अशोक कुमार, कुलजीत सिंह, शौकत अली, दीपक शर्मा, चितवन कम्बोज, सिंधु शर्मा, रजनी बाला,  ममता बत्रा, राखी बांगा, शैली चौहान , गगन बजाज , डॉ० जी० बी० गुप्ता , अनिल मदान,  मीणा रोहिला, विक्रांत गुलाटी को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे शिक्षकों ने जोरदार गिदे की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अधिकारी,  सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या