Yamunanagar News : प्रधानाचार्य को एसएमसी अवार्ड मिलने पर अध्यापकों ने दी बधाई

0
131
Teachers congratulated the Principal on receiving the SMC Award
सरकारी स्कूल चमरोडी में बेस्ट एसएमसी अवार्ड दिखाते स्टाफ सदस्य।

(Yamunanagar News) रादौर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमरोडी को बेस्ट एसएमसी अवार्ड मिलने पर स्कूल प्रधानाचार्य को अध्यापकों की ओर से बधाई दी गई। अंग्रेजी प्रवक्ता पवन रोहिला ने बताया कि यमुनानगर में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमरोडी की प्रिंसिपल इंदिरा देवी को बेस्ट एमसी अवार्ड इन साइंस फेयर दिया गया। इसके साथ ही 12वीं कक्षा के साइंस विभाग के विद्यार्थी नितेश सैनी को सबसे अच्छे नंबर लेने के लिए शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। सभी अध्यापकों ने प्रिंसिपल व छात्रों को बहुत-बहुत बधाई दी। इस अवसर पर मुकेश रोहिल्ला, विपिन, संत कुमार, दिनेश, राजेश, सतीश, राजेंद्र, जसविंदर, रामपाल, विनोद, मुन्ना, मीनू, रूबी, मीणा, रेखा, मोनिका आदि मौजूद रही।
यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Gurugarm News : सीएम नायब सिंह ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित