(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के सभागार में आयोजित टैलेंट शो में जब छात्राओं ने दैख्या तैनू पहली बार वे गीत पर डांस किया, तो सभागार तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। छात्राओं ने डांस के अलावा भाषण, कविता पाठ, गायन, वादययंत्र, पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ. नीता द्विवेदी व पंजाबी विभाग अध्यक्ष डॉ. गुरशरन कौर ने को-ओडिनेटर की भूमिका अदा की। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

नृत्य प्रतियोगिता में स्नेहा ने मारी बाजी

डॉ जैन ने कहा कि टैलेंट शो का मुख्य उददेश्य छात्राओं को प्रतिभा निखारने के लिए मंच प्रदान करना है। कालेज में छात्राओं के सर्वांगिण विकास पर ध्यान दिया जाता है। यही वजह है कि छात्राएं एकेडमिक के अलावा खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्र में कालेज का नाम रोशन कर रही है। छात्राओं में टैलेंट की भरमार है। मंच के जरिए उन्होंने अपनी कला को जो प्रदर्शन किया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने निर्णायक मंडल में शामिल सभी का आभार व्यक्त किया। जिनके लिए एक से बढकर एक प्रतिभा देखकर निर्णय देना किसी चुनौती से कम नहीं था। टैलेंट शो के दौरान याचिका ने जो है अलबेला, भाविका ने घूमर, श्रुति, अनुष्का, परणिका व स्नेहा ने शिखर दोपहर विच चलदी है पंखियां व प्रणिका ने दिवानी मस्तानी हो गई गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटौरी।

इस प्रकार रहे परिणाम

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तनू, साक्षी, अंशिका ने पहला, शिप्रा, सुजाता देवी व सोनिया ने दूसरा तथा सानी, चेष्ठा व तनू ने तीसरा स्थान अर्जित किया। नृत्य प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की स्नेहा ने पहला, वंशिका ने दूसरा तथा पूनम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। भावना, कोमल रानी व नंदिनी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।