(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निकाय से जुड़ी हर शिकायत के निदान के लिए हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशों पर जगाधरी व यमुनानगर स्थित निगम कार्यालयों में रोजाना समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। जहां लोगों की प्रॉपर्टी आईडी, सफाई, परिवार पहचान पत्र, सड़क व गली निर्माण व निगम संबंधित अन्य समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय यमुनानगर समाधान शिविर लगाया गया। शिविर में पांच शिकायतें पहुंची।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से ले और उनका जल्द से जल्द समाधान करना सुनिश्चित करें। उधर, जगाधरी नगर निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में सोमवार को कोई शिकायत नहीं पहुंची।निगम आयुक्त आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय यमुनानगर में लगाए गए समाधान शिविर प्रॉपर्टी आईडी की तीन, नाला सफाई की एक व बिल पेमेंट संबंधित एक शिकायत पहुंची।
निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा ने एक-एक शिकायतकर्ता की शिकायत सुनी। शिकायतों की सुनवाई के बाद जिस शाखा से संबंधित शिकायत शिविर में आई, उसे उस शाखा इंचार्ज को भेज दिया गया। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को शिविर में आई हर शिकायत का समाधान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशों पर हर कार्य दिवस में सुबह दस बजे से 12 बजे तक निगम कार्यालयों में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में हर शिकायत को गंभीरता से सुनकर उसका निवारण किया जा रहा है। शिविर में कुछ समस्याओं का मौके पर निवारण हो रहा है तो कुछ शिकायत ऐसी होती है, जिनकी जांच की आवश्यकता होती है। ऐसी शिकायतों का समाधान जांच के बाद किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी समाधान शिविर में आई हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें। लंबित शिकायत का तय समय सीमा से पूर्व समाधान करना सुनिश्चित करें।
शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत के समाधान के लिए परेशान न होना पड़े। जितनी जल्दी हो सके, शहरवासियों की हर शिकायत का समाधान करें। इसी तरह जगाधरी स्थित नगर निगम कार्यालय में निगम अभियंता मुनेश्वर भारद्वाज की अध्यक्षता में समाधान शिविर लगाया गया। लेकिन सोमवार को वहां कोई फरियादी अपनी शिकायत लेकर नहीं आया। मौके पर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया, प्रदीप कुमार, सीनियर अकाउंट ऑफिसर कृष्ण जैन, राकेश कुमार, कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सुहाग, सहायक निगम अभियंता राजेश कुमार, सहायक नगर योजनाकार आशीष, रघुबीर सिंह, भवन निरीक्षक नरेश दहिया, कमलदीप आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…