(Yamunanagar News) रादौर। हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से दीपावली के अवसर पर शहर के पुराने बस स्टेंड पर स्वयं सहायता समूह द्वारा हाथ से बनी हुई वस्तुओं को लेकर स्वदेशी बाजार लगाया गया है। जिसका शुभारंभ कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के बेटे नेपाल राणा ने व समाजसेवी धनपत सैनी ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर नेपाल राणा व धनपत सैनी ने स्वदेशी बाजार का निरीक्षण किया व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा हाथ से बनाए गए सामान का निरीक्षण किया। नेपाल राणा व धनपत सैनी ने स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई वस्तुओं की भरपूर प्रशंसा की। स्वयं सहायता समुह से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि उनके पास हस्त निर्मित वस्तुएं बेचने के लिए कोई स्थान नहीं है।

जहां से वह महिलाओं द्वारा बनाए गए सामान की बिक्री कर सके। जिस पर नेपाल सिंह राणा ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि महिलाओं की मांग को जल्द पूरा करवाया जायेगा। इस अवसर पर नेपाल सिंह राणा, धनपत सैनी, विपिन चमरौडी, प्रदीप आर्य, आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं इंदु, रिम्पी, मीना, अनु देवी, किरण, प्रवेश, सीमा, जुलैखा, सुमन आदि मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद