- अंतर राज्य ऐतिहासिक कपाल मोचन मेले को सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम : राजीव देशवाल
(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11 नवंबर से 15 नवंबर तक ऐतिहासिक कपाल मोचन मेले का अयोजन होगा। इसी संबंध में पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने कपालमोचन मेला में जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर डीएसपी रमेश गुलिया, एसएचओ बिलासपुर राय सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मेले में चौकी, सभी नाको, पार्किंग स्थलों व सरोवरों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मेला को सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से संपूर्ण कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया की ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियो के रहने व खाने की व्यवस्था गवर्नमेंट कॉलेज बिलासपुर में की गई है ताकि पुलिस कर्मचारियो को ड्यूटी करने में कोई परेशानी ना हो।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन की हर संभव कोशिश रहेगी कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसएचओ ट्रैफिक को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कपालमोचन मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां पर कई दिन तक रुकते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व या वाहन नजर आए या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना, चौकी या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। पुलिस टीम तुरंत एक्शन लेगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता