Yamunanagar News : बच्चो द्वारा बनाये सामान की दिवाली प्रदर्शनी का सफल आयोजन: डॉ रजनी सहगल

0
108
Successful organization of Diwali exhibition of items made by children

(Yamunanagar News)  जगाधरी। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी एवं बिलासपुर में उत्थान संस्थान यमुनानगर द्वारा दिवाली के अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में, उत्थान संस्थान के विशेष बच्चों द्वारा बनाए गए दिवाली के सामान की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस गतिविधि में दीये, मोमबत्तियाँ, हस्तशिल्प सजावट और अन्य सामान शामिल थे। विद्यार्थियों व स्टाफ ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व इन सामानों को खरीदकर विशेष बच्चों के पुनर्वास के लिए अपना पूरा समर्थन दिखाया।

इस अवसर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सुविख्यात् शिक्षाविद् डॉ. एमके सहगल ने अपने सम्बोधन में कहा कि, “हमें गर्व है कि हम विशेष बच्चों के पुनर्वास के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। हम आशा करते हैं की उत्थान संस्थान डॉ अंजू बाजपाई जी व डॉ पीकेबाजपेयी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ता रहे व समाज को एक नयी दिशा प्रदान करे।

डॉ. रजनी सहगल, चेयरपर्सन ने बताया कि हमारा उद्देश्य यह है कि हम दिवाली के इस त्योहार को उन लोगों के लिए भी रोशन करें, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है हम अपने निरंतर प्रयासों से विशेष बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफल होंगे। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी, प्राचार्य, शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक