(Yamunanagar News) रादौर। पुलिस विभाग की ओर से सब इंस्पेक्टर सुखविंदर शर्मा को पदोन्नति देकर इंस्पेक्टर के पद पर नवाजा गया है। एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सीआईडी हरियाणा सौरभ सिंह ने सुखविंदर शर्मा को स्टार लगाकर पदोन्नति दी।

मौजूदा समय मेंं इंस्पेक्टर सुखविंदर शर्मा सीएम फ्लाईंग की टीम में शामिल है। इंस्पेक्टर सुखविंदर शर्मा ने बताया कि वह 15 अप्रैल 1992 को पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। जिसके उपरांत वह निष्पक्ष व ईमानदारी से कार्य करते हुए समय समय पर पदोन्नत होते रहे। वह रादौर, खेडी लक्खा सिंह, घोडो पीपली, रंजीतपुर, पंजतीर्थी आदि थानों में प्रभारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके है। इंस्पेक्टर सुखविंदर शर्मा के पदोन्नत होने पर अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, महाराणा प्रताप पार्क एसोसिएशन, वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से उन्हें विशेष रूप बधाई दी गई है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स