(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से बताया कि अपनी ईमानदारी एवं सेवाभाव से पुलिस विभाग में नौकरी करने के उपरांत थाना गांधीनगर प्रभारी उप निरीक्षक महरूफ अली सहित थाना शहर में तैनात यमुनानगर भूपेंद्र राणा व आर्थिक अपराध में तैनात सुरेश कुमार निरीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई।
पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने उप निरीक्षक महरूफ अली, भूपेंद्र राणा व सुरेश कुमार को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के उपरांत स्टार लगाकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में की गई मेहनत और ईमानदारी का फल अवश्य मिलता है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन में पुलिस विभाग का अहम योगदान होता है, इसके अलावा जनता की सुरक्षा एवं कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग का कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाए देकर अपनी डयूटी को निभाता है और हम सभी का कर्तव्य भी बनता है कि हम अपनी डयूटी पूरी ईमानदारी व लगनता के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में आगे बढने का निरंतर प्रयास अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब भी कोई अधिकारी एवं कर्मचारी अपने वर्तमान पद से पदोन्नत होता है तो उसे अधिक जिम्मेदारियां दी जाती है और मैं यही आशा करता हूं कि निरीक्षक महरूफ अली, भूपेंद्र राणा व सुरेश कुमार अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभाऐंगे। उन्होंने पदोन्नत निरीक्षक महरूफ अली, भूपेंद्र राणा व सुरेश कुमार से यह भी अपेक्षा की है कि वे निरीक्षक के पद पर रहकर और बेहतर सेवाएं एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को देते रहेगे।
वहीं पदोन्नति हुए निरीक्षकों ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें मिठाई खिलाई। जिला पुलिस कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उन्हें बधाई दी और उन्होंने सबको मिठाई खिलाकर अपनी खुशी सबके साथ सांझा की।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जीवन में तरक्की करने का अवसर हर व्यक्ति के मिलता है और हमें इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। उन्होंने उप निरीक्षक के पद से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स