Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक शहर कुरूक्षेत्र व पीपली ज़ू का किया शैक्षणिक भ्रमण

0
85
Students of St. Lawrence International School visited Peepli Zoo

(Yamunanagar News) जगाधरी। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी व बिलासपुर के लगभग 250 विद्यार्थियों को देश के प्रति गौरव की भावना व देश प्रेम जागृत करने के उद्देश्य से ऐतिहासिक नगरी कुरुक्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में पहली से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रातकालीन वेला में विद्यार्थियों को ट्रिप में भेजते समय प्रबंधन क्षेत्र के सभी पदाधकारी और शिक्षकों ने ट्रिप में जाने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाये देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। स्कूल यूनिफार्म में इधर उधर मस्ती से उछल कूद करते विद्यार्थियों के दल बड़े ही आकर्षक लग रहे थे ।

ट्रिप के दौरान विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र पैनोरमा, श्री कृष्णा म्यूजियम, तिरुपति बालाजी मंदिर ,ब्रह्म सरोवर, ग्लोबल इंस्पिरेशन एंड एनलाइटनमेंट आर्गेनाईजेशन ऑफ़ भगवत गीता म्यूजियम व् पीपली ज़ू का भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र पैनोरमा में विज्ञान से संबंधित मॉडल देखकर वैज्ञानिक संकल्पनाओं की जानकारी प्राप्त की। श्रीकृष्ण संग्रहालय में महाभारतकालीन घटनाओं से जुडी प्राचीन वस्तुओं को नजदीक से देखकर उस दौर की जानकरी प्राप्त की। विज्ञान एवं एतिहासिक-पौराणिक धरोहर से रुबरु होकर बच्चे काफी रोमांचित दिखे।

स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर और विख्यात शिक्षाविद डा. एमके सहगल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन के ट्रिप का आनद विद्यार्थी के मानस पटल पर हमेशा हमेशा के लिए अंकित हो जाता है उसे जीवन भर ये यादें गुदगुदाती रहती है । इसीलिए शैक्षणिक भ्रमण हमारे जीवन का अनिवार्य अंग है । जब भी हमे कभी ऐसे अवसर मिले तो उनका आनंद लेना चाहिए ।

चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल ने कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार की ट्रिप में जाने से जहाँ उनका मनोरंजन होता है वहीं उनमें आपस में अनुशासन के साथ मिलजुल कर रहने की भावनाएँ पैदा होती हैं। साथ ही शैक्षणिक भ्रमण में अपने शिक्षकों के साथ घूमने फिरने से विद्यार्थियों में अनुशासन और नैतिकता के भाव व् आदर्श पैदा होते है। उन्हें अपने प्रदेश और देश के दर्शनीय स्थलों व् वहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का ज्ञान होता है।

सभी विद्यार्थियों ने पूरे अनुशासन में रहते हुए ट्रिप का आनंद लिया व कहा कि इस ट्रिप के दौरान उन्हें अपने भारती सभ्याचार व धर्म संबंधी जानकारी प्राप्त हुई। उनका यह ट्रिप रोमांचक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी था। भ्रमणोपरांत शिक्षकों के सरक्षण में सभी विद्यार्थी आनदमग्न होकर अपने अपने घर लौट गए। स्कूल से ले जाते हुए अभिभावको ने विद्यर्थियो को हर्षित, आरामदेह, प्रेरणादायक और यथार्थवादी अनुभव दिलाने के लिए प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया। सभी के चेहरे पर ख़ुशी और होठो पर मुस्कान थिरक रही थी। इस अवसर पर विक्रांत गुलाटी ,गगन बजाज,दीपक शर्मा, शैली चौहान, रजनी बाला, लखविंदर कौर, राखी बांगा, मीनू गेरा व् अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत