Yamunanagar News : शहर के रैशनल वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने शतरंज प्रतियोगिता

0
216
Students of Rational World School of the city organized chess competition
रेशनल वर्ल्ड स्कूल के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते आयोजक।

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के रैशनल वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन संजय गांधी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रादौर में किया गया। जिसमें 6 अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी भाग लिया। जिसमें रैशनल वर्ल्ड स्कूल के छात्र आयु वर्ग -14 व 16 में थे। विद्यालय के कक्षा पांचवी से आठवीं तक के छात्रों ने भाग लिया और अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के आयु वर्ग 14 के अंदर रियान शर्मा व सनाया ने सिल्वर मेडल, वैदिक मदान, विराज सिंह, अनुराग बंसल, अदिति व भव्या ढिल्लों ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं 16 आयु वर्ग में नमन पुंडीर ने सिल्वर व अनिरुद्ध राणा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसी वर्ग में आयुष शर्मा व रिषिका ने नॉट आउट में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के कोच अंकित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय पहुंचने पर सभी प्रतिभागियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या परनीत कौर ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि छात्र गणों को अपनी शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह की प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए अन्य छात्र गणों को प्रोत्साहित किया।