(Yamunanagar News) रादौर। ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल सांगीपुर के विद्यार्थियों ने इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के खेलकूद विभाग के अध्यापक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि माता रुक्मणि राय आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप में ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जिसमें स्कूल के खिलाडिय़ों ने 5 स्वर्ण, 6 रजत व 7 कांस्य पदकों के साथ कुल 18 पदक जीते। पदक जीतने वाले खिलाडियों में नक्ष, वाणी, वीरप्रताप, मुनित व आरव पुजारा ने स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं आद्विक, पूर्व, दक्ष, तपिश, ध्रुव व दक्ष ने रजत पदक जीता। रुद्रांश, विहान, कुञ्ज, युवराज, विहान, आरव व मितांश ने कांस्य पदक जीता। स्कूल में पहुँचने पर विजेताओं का स्वागत किया गया। विजेताओं का स्वागत करने के पश्चात प्रधानाचार्या रीतू सिंगला ने खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया वो सभी बधाई के पात्र हैं, क्योंकि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है।

उसमें पदक जीतना सोने पर सुहागा जैसा है। उन्होंने टीम के प्रशिक्षक को भी बधाई देते हुए कहा कि इसका श्रेय विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ साथ प्रशिक्षक को भी शत प्रतिशत जाता है, जो बच्चों को इतनी मेहनत कराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने इस जीत को ग्लोब हेरिटेज फैमिली की जीत बताते हुए कहा कि स्कूल में शैक्षिक अध्ध्य्यन के साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद, मानसिक विकास के लिए आर्ट एवं क्राफ्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर बच्चों को प्रतिभागिता हमेशा कराई जाती रहेगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता