Yamunanagar News : ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन किया

0
106
ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन किया
ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन किया

(Yamunanagar News) रादौर। ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल सांगीपुर के विद्यार्थियों ने इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के खेलकूद विभाग के अध्यापक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय गाँधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वर्गीय ओम प्रकाश गर्ग मेमोरियल इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट में ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

स्कूली खिलाड़ी कुल 31 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहे

स्कूली खिलाड़ी कुल 31 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहे। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में भुमित, दैविश, गुरकीरत, चेतन, भगत राम, कनिष्क, वंश, निहाल, रूद्र, जशन, केशव राणा, भविष्य व दिलावर शामिल रहे। स्कूल में पहुँचने पर विजेताओं का स्वागत किया गया। विजेताओं का स्वागत करने के पश्चात प्रधानाचार्य रीतू सिंगला ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया वो सभी बधाई के पात्र हैं, क्योंकि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है और उसमें पदक जीतना सोने पर सुहागा जैसा है। उन्होंने टीम के प्रशिक्षक को भी बधाई देते हुए कहा कि इसका श्रेय विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ साथ प्रशिक्षक को भी शत प्रतिशत जाता है जो बच्चों को इतनी मेहनत कराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

उन्होंने इस जीत को ग्लोब हेरिटेज फैमिली की जीत बताते हुए कहा कि स्कूल में शैक्षिक अध्ययन के साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद, मानसिक विकास के लिए आर्ट एवं क्राफ्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर बच्चों को प्रतिभागिता हमेशा कराई जाती रहेगी।

यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें अधिकारी: डीसी डॉ. विवेक भारती