Yamunanagar News : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी के छात्रों ने दिव्यांग आश्रम का किया भ्रमण

0
6
Students of DAV Police Public School Jagadhari visited the Divyang Ashram

(Yamunanagar News) जगाधरी। आर्य समाज द्वारा सदैव से ही यह प्रयास किया जाता है कि समाज के सभी सदस्यों को ,विशेष रूप से जो आर्थिक,शारीरिक या मानसिक रूप से कमजोर है उन्हें साथ लेकर चलना चाहिए, ताकि समाज पूर्ण रूप से समृद्ध व उन्नत हो सके।

आर्य समाज के माध्यम से स्वामी दयानंद ,हंसराज ,पं.लेखराम व अन्य जितने भी महापुरुष रहे है उनका केवल यही संदेश रहा है कि समाज केे सशक्त तथा सम्पन्न वर्ग को हमेशा कमजोर वर्ग की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए। आर्य समाज की इसी परंपरा को आगे बढाते हुए डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी के छात्रों ने दिव्यांग जनों द्वारा लगाई गई दीयों तथा मोमबत्तियों की प्रदर्शनी को देखने के लिए दिव्यांग आश्रम का भ्रमण किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन आरोहण वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया था। छात्रों ने दीए और मोमबतियां खरीद कर अर्थिक रूप से भी उनकी सहायता करने का सराहनीय कार्य किया। विद्यालय के प्रांगण में भी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा विद्यालय द्वारा भी दिव्यांग जनों की आर्थिक सहायता की गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने कहा कि बच्चों में शुरूआत से ही मानवता, परोपरकार तथा प्रेम जैसे आदर्श, गुण होने चाहिए ताकि वे बडे होकर समाज के कमजोर वर्ग की और सहायता का हाथ बढा सके तथा उन्हें भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ सके। विद्यालय में चल रहे वैदिक संस्कार पखवाडे के अन्तर्गत छात्रों को आर्य समाज की शिक्षाओं से अवगत करने के साथ-साथ मानवता संबधी गुणों का विकास करवाने का भी प्रयास विद्यालय द्वारा किया जा रहा है ताकि वे एक अच्छे इंसान के रूप में समाज की सेवा कर सकें।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद