Yamunanagar News : स्ट्रीट लाइट टावर पर जंगली बेले चढ़ने पर स्ट्रीट लाइट महीनों से बंद

0
107
स्ट्रीट लाइट टावर पर जंगली बेले चढ़ने पर स्ट्रीट लाइट महीनों से बंद
स्ट्रीट लाइट टावर पर जंगली बेले चढ़ने पर स्ट्रीट लाइट महीनों से बंद

(Yamunanagar News रादौर। शहर के कॉलेज रोड पर नामदेव चौक के पास स्ट्रीट लाइट टावर पर जंगली बेले चढ़ने पर स्ट्रीट लाइट महीनों से बंद होने का मामला समाचार पत्र में उजागर होने के बाद शुक्रवार को नपा अधिकारी हरकत में आए। जिसके बाद नपा अधिकारियों ने स्ट्रीट लाइट टावर पर चढ़ी जंगली बेलो को कर्मचारियों से उतरवाकर स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाया। जिसके बाद महीनो से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट चालू हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में अधिकतर स्ट्रीट लाइट टावर बंद पड़े हुए है।

शहर के नामदेव चौक पर महीनों बाद स्ट्रीट लाइट टावर से जंगली बेले हटाकर चालू की गई लाइटे

नपा अधिकारी व कर्मचारी इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। वीआईपी कॉलोनी निवासी पूर्व पंच धर्मबीर दारसी ने बताया कि उनकी कॉलोनी में लगे स्ट्रीट लाइट टावर लगभग 1 वर्ष से बंद पड़े हुए है। शिकायत करने पर भी स्ट्रीट लाइट टावर ठीक नहीं किए जा रहे है। हर महीने स्ट्रीट लाइट रिपेयर के नाम पर नगरपालिका लगभग 1 लाख रुपये खर्च कर रही है। फिर भी शहर में स्ट्रीट लाइट टावर बंद होना नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर अंकुश लगाता है। जिससे शहर के लोगों में भारी रोष है।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा