(Yamunanagar News) यमुनानगर। शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए नगर निगम द्वारा बस स्टैंड, पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थानों की दीवारों पर वाल पेंटिंग की जा रही है। नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अव्वल स्थान पर लाने व सुंदरीकरण के लिए यह कार्य किया जा रहा है। पेंटिंग से जहां भद्दी दीवारें सुंदर बन रही है, वहीं स्वच्छता संबंधित स्लोगन व चित्रों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह कार्य नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर किया जा रहा है।

नगर निगम ने बस स्टैंड, पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वाल पेंटिंग कर दिया स्वच्छता का संदेश

अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने बताया कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर निगम द्वारा सरकारी भवनों, बस स्टैंड, पार्कों व स्कूलों की दीवारों, बाउंड्रीवाल व सार्वजनिक स्थलों पर पेंटिंग की जा रही है। यहां स्वच्छता का संदेश देने वाले चित्र, स्लोगन बनाए जा रहे हैं। इसमें पॉलिथीन का उपयोग छोड़ो, पर्यावरण से नाता जोड़ो, कूड़ा डालने के लिए हमेशा कूड़ेदान का प्रयोग करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें, पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें, बाजार से सामान लाने के लिए घर के कपड़े का थैला लेकर जाएं, अपने शहर को दिलाए सम्मान, स्वच्छता में देकर अपना योगदान, हमारा प्रण स्वच्छता में हो हमारा शहर नंबर वन, क्लीन सिटी क्लीन यमुनानगर आदि स्लोगन लिखे है।

स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ शहर का सुंदरीकरण कर रहा नगर निगम

इसकी शुरुआत नगर निगम कार्यालय से ही की। निगम कार्यालय की दीवार पर प्लास्टिक हटाएं शहर को बचाएं, आओ मिलकर नगर निगम यमुनानगर जगाधरी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाए स्लोगन लिखकर वाल पेंटिंग की शुरुआत की गई। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि नगर निगम द्वारा वाल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छता की इस मुहिम में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम अपने शहर को स्वच्छ, साफ व सुंदर बनाने में लगे हुए है। शहरवासी भी इसमें सहयोग दें। घरों से निकलने वाला कचरा नाली व खुले में न डालकर कूड़ादान में ही डाले। इसके अलावा निगम की आने वाली गाड़ी में सूखा व गीला कचरा अलग अलग डाले।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन