आज समाज डिजिटल, Yamunanagar News:
यमुनानगर के बिलासपुर कस्बे में एक जोरदार धमाके के बाद सनसनी फैल गई। इस दौरान एक घर में जबरदस्त आवाज सुनने को मिली। घर में मौजूद महिला ने जब छत पर जाकर देखा तो यहां पत्थरों के अवशेष देखने को मिले। आसपास से पहुंचे लोगों ने आशंका जताई कि ये उल्कापिंड के अवशेष हैं। फिलहाल इस बारे में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।

ये वाकया बिलासपुर कस्बे की गुलशन कालोनी में देखने को मिला। बारिश के साथ एक घर में बिजली की जोरदार गरज के साथ तेज धमाका हुआ। इससे परिवार में मौजूद महिला और बच्चे डर गए। जब छत पर जाकर देखा तो वहां कुछ सीमेंट जैसे पत्थर के अवशेष मिले। समाचार लिखे जाने तक जांच के लिए प्रशासन की ओर से कोई नहीं पहुंचा।

पुरुष नहीं था घर, महिला और बच्चे थे मौजूद

मकान के मालिक सुरेंद्र सिंह की पत्नी मनजीत कौर ने बताया कि सुबह से हो रही बारिश हो रही थी। बच्चे अपने कमरों में पढ़ाई कर रहे थे। उनके पति सुरेंद्र सिंह को बारिश में किसी काम से अचानक बाहर जाना पड़ा। उनकी सास भी बिलासपुर से बाहर परिजनों के पास गई हुई है। मनजीत कौर को छत पर बने कमरे से काम करने के बाद वह नीचे आ रही थी। जैसे ही मनजीत कौर कमरे से नीचे आई तो अचानक धमाके के साथ बिजली कड़कड़ने की जोरदार आवाज आई। बिजली की आवाज के साथ ही छत पर कुछ जोर से धमाके के साथ गिरा। धमाके से बच्चे और वह घबरा गई। सभी अंदर कमरे में बैठ गए।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन