(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य प्राणी तथा खेल राज्य मंत्री संजय सूरजपाल सिंह ने क्षत्रिय राजपूत धर्मशाला कपालमोचन (बिलासपुर) के 24वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्तिक चौहान विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यकारिणी क्षत्रिय राजपूत धर्मशाला कपालमोचन द्वारा स्मृति चिन्ह, पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। राज्य मंत्री संजय सूरजपाल सिंह ने क्षत्रिय राजपूत धर्मशाला कपालमोचन के मेन गेट व लंगर हॉल के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। राज्य मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सारा हॉल भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
क्षत्रिय राजपूत धर्मशाल कपालमोचन के मेन गेट व लंगर हॉल के निर्माण के लिए 11 लाख रूपये देने की कि घोषणा
अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि क्षत्रिय राजपूत समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। देश के लिए क्षत्रिय राजपूत समाज ने बहुत से बलिदान दिए है। भारतीय इतिहास में राजपुताने का गौरवपूर्ण स्थान रहा है। यहां के रणबांकुरों ने देश, जाति, धर्म तथा स्वाधीनता की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान देने में कभी संकोच नहीं किया। उनके इस त्याग पर संपूर्ण भारत को गर्व रहा है। वीरों की इस भूमि में राजपूतों के छोटे-बड़े अनेक राज्य रहे जिन्होंने भारत की स्वाधीनता के लिये संघर्ष किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हम अपने बच्चों को जितनी उच्च शिक्षा देगें उतना ही देश विकास करेगा और तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विकसित भारत बनाने का सपना साकार होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम च्एक पेड़ मां के नामज् के तहत हमे अपने जीवन में अपने माता-पिता के नाम एक-एक पेड़ पर्यावरण की रक्षा के लिए अवश्य लगाए और लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करे।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय राजपूत धर्मशाला कपालमोचन को सर्व समाज के लिए प्रयोग हेतु बनाया गया है जिसमें वे ब्याह शादी जैसे समारोह नि:शुल्क कर सकते है। बिलासपुर में प्रत्येक वर्ष कपालमोचन मेला लगता है जिसमें 5 राज्यों से श्रद्धालु आते है। इस दौरान राजपूत धर्मशाला में बाबा बंसी वाले का विशाल भंडारा लगता है जिसमें लाखों श्रद्धालु लंगर ग्रहण करते है। उन्होंने कार्यकारिणी क्षत्रिय राजपूत धर्मशाला कपालमोचन का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पलवल में पद्मावती कॉलेज बनने जा रहा है जिसका 11 अगस्त को कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में आप सभी अवश्य पहुंचे।
उन्होंने महेंद्रगढ़ के नुसरत खान म्यूजिकल ग्रुप को उनकी प्रस्तुति से खुश होकर 1 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधान क्षत्रिय राजपूत धर्मशाला फतेह सिंह, कार्यकारी प्रधान राजकुमार, सचिव राजकुमार, संयोजक राजवीर सिंह, अनुप चौहान, उप-प्रधान भीम राणा, पवन चेयरमैन, जय पाल राणा, जौध सिंह, जसपाल, सरस्वतीनगर ब्लॉक समिति के चेयरमैन नरेन्द्र राणा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि बिलासपुर भूषण गुर्जर, नायब तहसीलदार आशीष कुमार पौड, पूर्व चेयरमैन विपिन सिंगला, प्रमोद राणा, शिवराज, आकाश, निशांत, खेल विभाग से जेई सुधीर राणा, ओम प्रकाश राणा, गोपाल सिंह राणा, युवराज सिंह, भीम सिंह राणा, राजेश फौजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।