Yamunanagar News : मेला श्री कपाल मोचन में विभिन्न विभागों की स्टालें सरकार की स्कीमों को करेंगी प्रदर्शित

0
25
Stalls will display government schemes in the fair Shri Kapal Mochan
  • 11 से 15 नवंबर तक लगेगा श्री कपाल मोचन आदि बद्री मेला।
  • चौराही मोड़ बिलासपुर से मेला तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 150 के लगभग ई रिक्शा निर्धारित किराये पर उपलब्ध होंगी।
  • पुरानी कचहरी पर ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बनाया जायेगा।
  • यात्रियों की सुविधानुसार परिवहन विभाग द्वारा पर्याप्त बसों का रहेगा इंतजाम।
  • मेले में यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
  • मेले में सेक्टर वाइज फायर ब्रिगेड की 7 दमकल वाहन रहेंगे तैनात ।

(Yamunanagar News) यमुनानगर। मेला प्रशासक एवं उपमंडल अधिकारी(ना.)बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने सूरजकुंड सरोवर स्थित श्राइन बोर्ड के कार्यालय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों /कर्मचारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली सरकार की स्कीमों को दर्शाती स्टालों के बारे में चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्टालों को पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार और मेहनत कर आकर्षक बनाई जाएं ताकि जनता तक सरकार की योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुख्य प्रशासक मेला श्री कपाल मोचन आदि बद्री एवं उपायुक्त मनोज कुमार के मार्गदर्शन में मेला श्री कपाल मोचन आदिबद्री की तैयारियां जोरों पर है।

उन्होंने बताया कि कपाल मोचन में परशुराम धर्मशाला के पास यात्रियों की सुविधा के लिए 25 फुट चौड़ा रास्ता बनाया गया है। आदि बद्री में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन मंजिला यात्री निवास बनाया गया है जिसमें 500 के लगभग श्रद्धालु ठहर सकेंगे। इसके अतिरिक्त भंडार गृह और सत्संग भवन का भी निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि सुप्रसिद्व ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल कपाल मोचन विभिन्न वर्गों, धर्मों और जातियों की एकता का प्रतीक है।

प्रदेश स्तरीय श्री कपाल मोचन आदिबद्री मेला 11 से 15 नवंबर 2024 तक चलने वाले इस मेले में राष्ट्र के विभिन्न प्रांतों से लाखों की तादात में हिन्दू, मुस्लिम व सिख श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा के मौके पर यहां आते हैं और मोक्ष की कामना से पवित्र सरोवरों में स्नान करते हैं।

पुराणों के मुताबिक कपाल मोचन तीर्थ तीनों लोकों में पाप से मुक्ति दिलाने वाला पावन तीर्थ स्थल है। मेले में आने वाले यात्रियों की सुख-सुविधा को देखते हुए मेला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जाते हैं। जिसमें यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल, सफाई व्यवस्था, आग से बचाव, चिकित्सा सहायता व मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का विशेष प्रबंध किया जाता है।

एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि मेले में आए यात्रियों की सुविधा हेतु मेले में पूछताछ एवं सूचना केन्द्र की स्थापना, मेले में स्वच्छ एवं रोग रहित वातावरण, जनाना घाटों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध, तीर्थ यात्रियों के लिए मुफ्त दवाइयों का प्रबंध, अस्थायी शौचालयों का निर्माण, बिजली की व्यवस्था, मेले में वाहन पार्किंग की व्यवस्था के अलावा पवित्र सरोवरों में स्नान के लिए उचित प्रबंध किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों कर्मचारियों के यह प्रयास रहे कि मेले में आए श्रद्धालु सुखद अनुभवों के साथ अपने घर वापिस जाएं।

इस मौके पर बीडीपीओ कार्तिक चौहान,बिलासपुर के तहसीलदार गौरव सब्बरवाल, नायब तहसीलदार बिलासपुर दलजीत सिंह, नायब तहसीलदार साढौरा कुलदीप सिंह,स्वास्थ्य विभाग से डॉ वागीश गुटेन, अग्निशमन अधिकारी पंकज पराशर, फायर फाइटर सुशील कुमार, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से जेई हरिओम कश्यप, श्राइन बोर्ड के लेखा लिपिक पंकज अग्रवाल, स्टोर कीपर विकास वर्मा, लिपिक अश्वनी धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा