(Yamunanagar News) जगाधरी। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर रोड़, बिलासपुर में जूनियर विंग के विद्यार्थियों के लिए वार्षिकोत्सव समारोह ‘ आगाज ‘ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति की माननीय सदस्य अलका गर्ग, बी जे पी जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, पूर्व प्राचार्य एम् एम् डेंटल कॉलेज नागेश्वर अय्यर, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डा मिनाक्षी अय्यर, पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक समिति जगाधरी शशि दुरेजा व् नवनियुक्त एच सी एस अधिकारी दीक्षा चौधरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। नमन सहगल, डा रजनी सहगल, डा एम् के सहगल व् टीम द्वारा विशिष्ट अतिथियों को शाल, नारियल, सैपलिंग व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बिलासपुर की रहने वाली नवनियुक्त एच सी एस दीक्षा चौधरी को भी शाल व् नारियल देकर सम्मानित किया गया । विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया ।
समारोह में विख्यात शिक्षाविद डा. एम्. के. सहगल ने अपने आह्वाहन में सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया। उन्होंने अपने सन्देश में बताया कि विद्यार्थी जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्त्व है। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को विकसित करने का पूरा मौका मिलता है ।
मुख्यातिथि अलका गर्ग ने महिला सशक्तिकरण के लिए सभी को प्रेरित करते हुए बताया कि आज के समय में महिलाओ को समाज में बराबर के अवसर प्रदान करने और उनकी स्थिति को मजबूत करने की आवश्यकता है जिससे महिलाओ की स्वायत्तता और आत्मनिर्भरता में वृद्धि होगी और वह स्वय को सुरक्षित समझेगी । साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा है। इसे ग्रहण कर अपना तथा अपने क्षेत्र का विकास किया जा सकता है। अभिभावक बच्चों को अपनी उम्मीदों के दबाव में पिसने ना दें, उन्हें जो करना है वो करने दो। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के लिए सहज व स्वभाविक शिक्षा सुनिश्चित करें।
विशिष्ट अतिथि उत्कृष्ट डेंटल सर्जन डॉ° नागेश्वर अय्यर ने कहा कि यह देख कर अच्छा लगा कि स्कूल यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों से सौ प्रतिशत भागीदारी हो क्योंकि प्रत्येक बच्चा हमारे लिए विशेष और महत्वपूर्ण है और हमारा मानना है कि प्रत्येक बच्चे को प्रतिभा विकसित करने, अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल और विशेषताओं का उपयोग करने का अवसर दिया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ° मिनाक्षी अय्यर ने वार्षिक उत्सव में बेहतरीन प्रयास के लिए प्रबंध समिति, शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और बताया कि इस स्कूल के सभी शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है इसीलिए यहां इनका भविष्य सुरक्षित है।
विशिष्ट अतिथि शशि दुरेजा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षित व्यक्ति समाज और राष्ट्र का प्रतीक होता है। जो लोग लक्ष्य को केंद्रित करके परिश्रम और संघर्ष करते है, सफलता उनके कदम चूमती है, ये विद्यार्थी इसके सटीक उदहारण है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ गतिविधियों में भी भाग लेने की अपील की, ताकि उनका चहुंमुखी विकास हो सके।
दीक्षा चौधरी ने बच्चो के उलेखनीय प्रयास व् स्कूल द्वारा किये चहुमुखी प्रयासों की प्रशंसा की
चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थोयों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर जीवन के हर क्षेत्र में कामयाब होने के लिए तैयार करना है। मंच के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावको को विशवास दिलाया की स्कूल प्रबंधन समिति बच्चो के सम्पूर्ण विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगी । मुख्यअध्यापिका राखी बांगा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व स्कूल की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के बारे में बताया।
वार्षिक उत्सव में बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम में गणपति वंदना की शानदार प्रस्तुति की गयी। विद्यार्थियों ने विविधवर्णीय रंग बिरंगी पोशाकों में गणेश वंदना, आगाज़, रोली पोली एक्ट, ग्रैंड पेरेंट्स एक्ट, क्लैप योर हैंड्स एक्ट , वेस्टर्न डांस, योगा, आरम्भ एक्ट, कलर थीम डांस, मोबाइल एक्ट, रेट्रो डांस, स्टेट्स डांस, भंगड़ा व् गिदा प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सभी प्रस्तुतियों को को सभी ने सराहा। समारोह के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम के दौरान अलका गर्ग, कपिल मनीष गर्ग, डा नागेश्वर अय्यर, डा मिनाक्षी अय्यर, शशि दुरेजा, डा एम् के सहगल, डा रजनी सहगल, नमन सहगल, दीक्षा चौधरी, एडवोकेट आर सी शर्मा, प्रिंसिपल मीना रोहिल्ला, पूजा बत्रा, रचना शर्मा, राखी बांगा, शैली चौहान, गगन बजाज, विक्रांत गुलाटी, मीनू गेरा एव सभी शैक्षणिक व् शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : एजुकेटिंग पेरेंट्स अबाउट एजुकेशन विषय से संबंधित वर्कशॉप का आयोजन