Yamunanagar News : सहारा इंटरनेशनल स्कूल में क्रीड़ोत्सव यूफोरिया कार्यक्रम का आयोजन

0
134
सहारा इंटरनेशनल स्कूल में क्रीड़ोत्सव यूफोरिया कार्यक्रम का आयोजन
सहारा इंटरनेशनल स्कूल में क्रीड़ोत्सव यूफोरिया कार्यक्रम का आयोजन

(Yamunanagar News) रादौर। सहारा इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव व क्रीड़ोत्सव  यूफोरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा के बेटे नेपाल राणा ने सहारा ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरपर्सन विक्रांत अग्रवाल, प्रबंधिका गीतिका अग्रवाल, उप-प्रधानाचार्य रितु गोगिया व अंकुश गोयल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में सहारा के निशानेबाजों ने शूटिंग एक्ट के माध्यम से दर्शकों का स्वागत कर उनको आश्चर्चकित कर दिया।

रोमांचक रोलर स्केटिंग, एक्ट भक्त महाकाल के, मलखंब, हनी बनी डांस, सालसा, स्वैग से स्वागत, भांगड़ा, जोकर डांस, माइम-गाथा किसान की, चिरमी डांस, योग और विभिन्न ड्रिल्स आदि प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। दिनभर चली रोमांचक खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने टीम वर्क, दृढ़ता और आत्म-अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया। इनमें प्रमुख रूप से टॉर्च रिले, रैबिट रेस, बैग पैक रेस, इसरो रेस, कलेक्ट द कोन, सैक रेस, बॉल बैलेंसिंग, हर्डल रेस, बैक रेस, स्नेक रेस, लॉन्ग जंप आदि शामिल थीं।

मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागियों के उत्साह और समर्पण की सराहना करते हुए विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए

मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागियों के उत्साह और समर्पण की सराहना करते हुए विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक और खेल आयोजनों से छात्रों के कौशल, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। विक्रांत अग्रवाल व गीतिका अग्रवाल ने विद्यार्थियों के असाधारण प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि सहारा इंटरनेशनल स्कूल छात्रों की छिपी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और हर विद्यार्थी को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर देता है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास