Yamunanagar News : खेल प्रतियोगिताएं शारीरिक दक्षता के साथ स्वास्थ्य बेहतर रखने में सहायक : भूपेश अरोड़ा

0
135
खेल प्रतियोगिताएं शारीरिक दक्षता के साथ स्वास्थ्य बेहतर रखने में सहायक : भूपेश अरोड़ा
खेल प्रतियोगिताएं शारीरिक दक्षता के साथ स्वास्थ्य बेहतर रखने में सहायक : भूपेश अरोड़ा

(Yamunanagar News) जगाधरी। सेंट लारेन्स इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड , जगाधरी में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में धूमधाम से संपन्न हुआ I जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता व पूर्व उपनिदेशक स्पोर्ट्स राजिंदर गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त बौद्धिक प्रमुख भूपेश अरोड़ा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

प्रबंधन समिति द्वारा अतिथिओं का सम्मानस्वरूप शाल, पुष्पगुच्छ व् स्मृति चिन्ह भेटकर परंपरागत स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों व् प्रबंधन समिति द्वारा शांति के प्रतीक गुब्बारे हवा में छोड़कर किया गया । चारो हाउस   विंध्या हाउस , नीलगिरि हाउस, हिमालय हाउस और शिवालिक हाउस के विद्यार्थियों ने परेड करते हुए सलामी दी । अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित करके चारो हाउस के कप्तान और वाईस कप्तान को शुभकामनायें दी गयी। विद्यार्थियों ने अलग-अलग खेलों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन दिखाया। खेल गतिविधियों के साथ-साथ विद्याथियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।

सेंट लारेन्स इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन

मुख्यातिथि राजिंदर गुप्ता ने बच्चों को प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया। साथ ही कहा कि जीत से ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आगे बढ़ने की प्रक्रिया में शिथिलता आ सकती है। शिल्पा गुप्ता ने बताया कि हार से निराश होने की भी जरूरत नहीं, क्योंकि जीत का रास्ता हार के मुहाने से होकर ही गुजरता है। उन्होंने कहा, ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में धैर्य, सहनशीलता, संतुलन, शारीरिक और मानसिक दक्षता का माध्यम हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया । विशिष्ठ अतिथि भूपेश अरोड़ा ने प्रेरित करते हुए बताया कि खेलों का जीवन में अहम रोल है जिससे शारीरिक दक्षता के साथ स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित किया।

स्कूल के चेयरमैन विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व रहता है। खेलें विद्यार्थी के जीवन को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि सच्चा खिलाड़ी हार और जीत से प्रभावित नहीं होता है।

शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है : डा रजनी

वह खेल भावना से खेलता है। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शरीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं। बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर ही स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया है।

मुख्यातिथि व् प्रबंधन समिति द्वारा विजयी विद्यार्थियों को मैडल व् सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। खेल प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन के आधार पर नीलगिरि हाउस को विजेता घोषित किया गया और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रिंसिपल द्वारा जीत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी गयी और हारने वाले विद्यार्थियों को निराश न होकर और मेहनत करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर राजिंदर गुप्ता, शिल्पा गुप्ता , भूपेश अरोड़ा, मिनाक्षी अरोड़ा, डा एम् के सहगल, डा रजनी सहगल, नमन सहगल, राम चरण, डा आर के खरबंदा, प्रिंसिपल पूजा बत्रा, डा जी बी गुप्ता, रचना शर्मा, शैली चौहान, विक्रांत गुलाटी , गगन बजाज, ब्रह्मकान्ति शर्मा एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें:  Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिवम सैनी बने प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर