(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने गांव ईशरपुर, मंडोली, कमालपुर, अकालगढ़, तीगरी, करेड़ा खुर्द तथा जठलाना का धन्यवादी दौरा कर हलके की जनता का आभार व्यक्त किया। विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचने पर गांवों के लोगों ने उनका पुष्प गुच्छ व फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
रादौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया दौरा
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी महत्व है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाओं और उन्हें बुरी आदतों, नशा आदि से बचाओ। उन्होंने गांव के सरपंचों को स्टेडियम व लाइब्रेरी बनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चे अगर अच्छा खेलेंगे और पढ़ेंगे तो उन्हें बिना खर्ची-बिना पर्ची के अच्छी नौकरी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम किया जाएगा।
मौके पर लोगों की सुनी समस्याएं, दिया जल्द समाधान करने का आश्वासन
प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। हमारी सरकार ने अपने शासनकाल में सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी इसी नीति पर चल विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य रह गए है या अधूरे पड़े हैं उन सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि जनता को उनका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हर क्षेत्र में हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाई जा रही है तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विशेष रूप से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को भाईचारे और एकता के साथ रहने का संदेश दिया।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसका वे दिल से धन्यवाद करते हैं और वे हलके की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वे जनता के विश्वास व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और विकास कार्यों में कमी नहीं आने देंगेे। उनका ध्येय जनता की समस्याओं के समाधान एवं हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि हलके की जनता की जीत है।
उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। गांव अकालगढ़ निवासियों ने बारात घर, गांव कमालपुर निवासियों ने बारातघर, फिरनी बनवाने, बरसाती पानी की निकासी करवाने तथा गांव कलानौर निवासियों ने रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन के ठहराव, अम्बेडकर भवन की चारदीवारी, तालाब की सफाई व गांव का सौंदर्यीकरण, पशु चिकित्सालय, श्मशान घाट में शेड का निर्माण आदि कार्य करवाने की मांग की। कमालपुर में बाढ़ से बचाव के लिए तटबंध बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। इसी पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। कैबिनेट मंत्री ने संधाला गांव के विकास कार्यों का उदाहरण दिया और सभी को संधाला गांव का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर मंडल महामंत्री गुरदीप राणा, सरपंच ईसरपुर राजेश सैनी, मंडल अध्यक्ष आदेश राणा, प्रताप सिंह खजूरी, इस्तकार मंडोली, नसीम खान दौलतपुर, निशांत शर्मा, सरपंच अमर सिंह, तरिन्द्र सिंह ब्लाक समिति सदस्य, डॉ. सुभाष, सरपंच सुभाष, मणिकांत, प्रदीप, नीटू राणा, हुकुम पाल, विकास राणा, मंजीत राणा, कुशल पाल सिंह, धर्मपाल सिंह, बबलू राणा, सोमबीर सिंह, ब्रह्म कुमार, गांव तीगरी के सरपंच संदीप शर्मा, बलराम शर्मा,सुखदेव शर्मा, राजीव, डॉ. नरेश, ओमपाल, सरपंच मीनू व विभिन्न गांवों के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: 58499 रुपये में खरीदें iPhone 15 कीमत में बड़ी गिरावट
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : महाविद्यालय छछरौली में हुआ’संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन