Yamunanagar News : यमुनानगर। सीजेएम (CJM) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) के सचिव (Secretary) नितिन राज (Nithin Raj) ने बताया कि 29 जुलाई से 3 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत (Special Lok Adalat) आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में लंबे समय से चलने वाले केस से संबंधित पार्टियां आपसी सहमति के साथ यदि विशेष लोक अदालत के सामने रखना चाहती है तो वे स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में जमीनी विवाद, मोटर व्हीकल से जुड़े मामले, घरेलू हिंसा, नौकरी से संबंधित मामले सहित कई अन्य प्रकार के मामलों में सुलह के लिए आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल का 11वां आधारशिला दिवस मनाया

उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में आयोजित होने वाली लोक अदालत में जो व्यक्ति अपने मामलों को इस प्रक्रिया के तहत रखना चाहते हैं वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में आनलाइन या हाइब्रिड मोड के माध्यम से प्री-कंसिलीएटॉरी बैठकें आयोजित की जाएंगी जिसमें पार्टियों के मध्य सुलह की संभावनाओं को परखते हुए ऐसे मामलों पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिन मामलों में पार्टी सरकार है, ऐसे मामले विशेष लोक अदालत में निपटाए जाने की संभावना है। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने मोहन लाल बडौली को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने की दी बधाई