• टीम ने पकडा घर में चोरी का आरोपी

(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्पेशल सेल की टीम ने अवैध हथियार व चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक सेक्टर 18 टाउन पार्क के पास अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई कृष्ण, कुलदीप, विपिन की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया, जब उसकी तलाश से ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ जिसकी पहचान गुलाब नगर निवासी प्रिंस के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव में ही कर दी चोरी –

इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि दूसरी ओर उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक ताहरपुर के पास घूम रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई तरसेम, उमेश राठौर, कुलदीप, धर्मवीर याकूब की टीम का गठन किया। टीम ने मौके से युवक को पकड़ा जिसकी पहचान ताहरपुर निवासी अकील के नाम से हुई। आरोपी ने अपने ही गांव में 22 सितंबर को एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहां से जेवरात व नगदी चोरी की थी। उस समय घर के लोग बाहर सो रहे थे। आरोपी से इसी मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 10 ग्राम हैरोइन (स्मैक) सहित दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित