(Yamunanagar News) साढौरा। हरिचंद गीता विद्या मंदिर शिशु वाटिका में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक पढ़ने वाले बच्चों की माताओं के लिए एक मातृ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान साड़ी पहनने की प्रतियोगिता में सोनिया ने पहला, नीतू ने दूसरा तथा रिंकी ने तीसरा स्थान पाया। गिट्टे खेलने में रिहाना ने पहला, रमनदीप ने दूसरा तथा अंजलि ने तीसरा स्थान पाया। लड्डू-बोतल खेल में सीमा ने बाजी मारी। टंग ट्विस्टर में रिंका ने पहला, कोमल ने दूसरा तथा विनीता ने तीसरा स्थान पाया।
मुहावरे बताना में रणदीप ने पहला स्थान पाया
अभिनय द्वारा मुहावरे बताना में रणदीप ने पहला, अमन शर्मा ने दूसरा तथा पूनम ने तीसरा स्थान पाया। फल पहचानने में जीजाबाई हाऊस ने पहला तथा रुद्रंबा हाऊस ने दूसरा स्थान पाया। रस्सी कूदना में बिंदु ने पहला, प्रीति ने दूसरा तथा सपना ने तीसरा स्थान पाया फ्लेक्स पर चलने में निशा ने पहला तथा नीलम ने दूसरा स्थान पाया। बगैर हाथ लगाए जलेबी खाने में रितु ने पहला, कनिका ने दूसरा तथा सीमा ने तीसरा स्थान पाया। म्यूजिकल चेयर में विनीता ने पहला व अंजलि ने दूसरा स्थान पाया। कुरुक्षेत्र की हिंदू शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष चेतराम ने दीप प्रज्जवलित करके खेलों का शुभारंभ किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में माताओं की भूमिका बारे बताया।
माता जीजी बाई और शिवाजी का उदाहरण देते हुए उन्होंने सभी माताओं को अपने बच्चों को साहसी और वीर बनाने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य प्रेमचंद ने कहा कि माता ही शिशु की सबसे पहले शिक्षिका होती है। इस दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश अत्री, प्रबंधक मुकेश गर्ग, उपाध्यक्ष धर्मपाल सैनी, अलका अरोड़ा, सुरेन्द्र, सुभाष, किरण जैन, रुचिका गोयल व नीलम कपूर भी मौजूद रही।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स