Yamunanagar News : सोम नदी उफान पर, बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव, मुख्यालय से संपर्क कटा

0
202
Som river is in spate, dozens of villages are in the grip of flood, contact with headquarters cut off
(Yamunanagar News) छछरौली। भमनोली के पास सोम नदी की पटडी टूटने से दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सैकड़ो एकड़ फसलों में पानी घुस गया वहीं दर्जनों गांव के घरों में भी पानी घुस गया। जिससे घरों में रखा जरूरत का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
बता दें कि पहाड़ी व मैदानी इलाकों में लगातार हुई हो रही बरसात से सोम नदी में आए तेज बहाव से भमनोली गांव के पास से सोम नदी की पटडी टूट गई।  देखते ही देखते छछरौली खंड के लगभग दर्जनो गांवों में पानी घुस गया। कई घरों में चार से पांच फुट तक पानी भर गया। खानूवाला गांव में ग्रामीण छतों के ऊपर चढ़ गए। खानूवाला गांव में पानी घुसने की सूचना मिलते ही रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और पानी में फंसे ग्रामीणों को ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से गांव से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

बाढ़ राहत बचाव कार्यों के प्रशासन के दावे फेल

ग्रामीण सुखदेव, अमरजीत, नरेंद्र,रामकरण आदि का कहना है कि वैसे तो प्रशासन हर साल बाढ़ बचाव कार्य करने के दावे करता है और इंतजाम होने की बात करता है। जिस पर सरकार के करोड़ों रूपए खर्च किए जाते है। लेकिन हर साल खानूवाला,चितपुर, बमनोली, तिहानो इन गांव में कहीं ना कहीं सोम नदी की पटडी टूटती है और उसका नुकसान दर्जनों गावो के लोगो को उठाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन नदी के किनारे मिट्टी व खाली जगह में मिट्टी भरकर रिपेयर कर देता है। जिसकी वजह से नदी में आया तेज बहाव हर साल किनारो में कटाव कर देता है। जिसके कारण आधा दर्जन से ज्यादा गांव को नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग है कि सोम नदी के किनारे पर पक्का कंक्रीट का कार्य किया जाए तो इस परेशानी से बचा जा सकता है।

बाढ़ का पानी आने से कई घंटे तक टूटा रहा सम्पर्क

पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश से सोम नदी में आई बाढ़ के चलते खानूवाला से पृथ्वीपुर, लेदी से बिलासपुर और लेदी से छछरौली वाला रास्ता पूरी तरह से कई घण्टे बंद रहा। कई घंटे तक बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से गुजरता रहा जिसकी वजह से आने जाने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं सड़क से गुजर रहे बाढ़ के पानी की वजह से सड़क के किनारे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और किसानों के खेतों में खड़ी फसल को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।

खेतों में जा रह  किसान डूबा

एक तरफ जहां सोम नदी में आए बाढ़ के पानी ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी तो वही अचानक आया बाढ़ का पानी एक 55 वर्षीय व्यक्ति के लिए काल का ग्रास बन गया। घर से खेतों की तरफ जा रहे 55 वर्षीय चिंतपूर निवासी सतपाल बाढ़ के पानी की चपेट में आ गया और पानी में बह गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और एन डी आर एफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर शव परिजनों को सौंप दिया।
    इस बारे में छछरौली के एसडीएम राजेश पुनिया ने बताया कि बमनोली गांव के पास सोम नदी में अचानक बाढ़ का पानी आने से वह ओवरफ्लो हो गई। जिसकी वजह से साथ लगते गांव में पानी घुस गया। जिसकी वजह से किसानों और ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। जिसका आकलन लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा की पानी उतरने के बाद ही नुकसान का सही आकलन लगाया जा सकता है। फिलहाल प्रशासनिक तौर पर सिंचाई विभाग, पुलिस, एनडीआरफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई है।