(Yamunangar News) साढौरा। प्रत्येक माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं का निवारण करने के अलावा क्षेत्र का समान विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। विधायक रेणू बाला ने शनिवार को सैदूपुर गांव में ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं की विधानसभा में प्रमुखता से आवाज उठाई है। भविष्य में भी हर माध्यम से समस्याओं के निवारण व क्षेत्र का विकास करवाने के प्रयास जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास से उन्हें अपना विधायक बनाया है, विपक्ष में होने के बावजूद वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। सजग प्रहरी की तरह क्षेत्र की समस्याओं के लिए संघर्ष करना और उनका निवारण करवाना सदैव उनकी प्राथमिकता रहेगा। बैठक के बाद उन्होंने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए उनका निवारण करवाने की बात कही। मौके पर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल संधू, सैदूपुर के सरपंच अमन संधू, जामनावाला के सरपंच नायब मोहम्मद, शामपुर के जयंचद, रफीक राईयांवाला, रामेश्वर पूर्व सरपंच, राजपाल, गुलीशेर मोहम्मद व हुकम चंद भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पार्काें की बढ़ेगी सुंदरता, समस्याओं के समाधान को निगम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर