- आमजन की समस्याओं का सुबह 9 से 11 बजे तक किया जाएगा समाधान,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
(Yamunanagar News यमुनानगर। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के आदेशानुसार यमुनानगर जिले में नगर निगम, नगर पालिकाओं व बीडीपीओज कार्यालय में 22 अक्टूबर से समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में प्रात: 9 से 11 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय और विकास एवं पंचायत विभाग प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित मामलों का समाधान शिविर में समाधान करेंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा सभी वार्डों और यूएलबी कार्यालयों में समाधान शिविर आयोजित किया जायेंगे जबकि पंचायत विभाग द्वारा बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह समाधान शिविर एक महीने की अवधि तक जारी रहेंगे।
जिला परिषद के सीईओ विरेन्द्र सिंह ढुल ने भी सभी बीडीपीओज को निर्देश दिए कि बीडीपीओ कार्यालय में प्रात: 9 से 11 बजे समाधान शिविर में स्वामित्व योजना से जुड़ी समस्याओं तथा जनसामान्य की अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं और जरूरतों को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने के लिए संबधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इस जिले के सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि इन शिविरों का अधिक से अधिक फायदा उठाए और जो भी समस्या है वो संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखें, ताकि समय रहते समस्याओं का समाधान किया जा सकें।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : ब्रह्मा कॉलोनी स्थित वात्सल्य वाटिका में मासिक यज्ञ आयोजित
यह भी पढ़ें: New Delhi News : टोपीबाज़ पार्टी और इसके नेता